Advertisment

मॉनसून सत्र से पहले खिंची तलवारें, सरकार पर विपक्ष हमलावर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मोदी सरकार पर ट्वीट कर कई आरोप लगाए. उन्होंने लिखा, मैंने चार महीने पहले कहा था कि मजबूत नेता महामारी को लोकतंत्र को खत्म करने के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
parliament

संसद भवन( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना महामारी के बीच 14 सितंबर से संसद के मॉनसून सत्र शुरू होगा. जिस पर सरकार और बीच आमने-सामने आ गए है. दरअसल, कोरोना संकट की वजह से संसद के सत्र में प्रश्नकाल शामिल नहीं किया है. विपक्ष इस पर कई सवाल उठा रहा हैं. टीएमसी के नेता से लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर सरकार पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मोदी सरकार पर ट्वीट कर कई आरोप लगाए. उन्होंने एक के बाद एक दो ट्वीट किया. पहले ट्वीट में लिखा, मैंने चार महीने पहले कहा था कि मजबूत नेता महामारी को लोकतंत्र को खत्म करने के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. संसद सत्र का नोटिफिकेशन ये बता रहा है कि इस बार प्रश्नकाल नहीं होगा. हमें सुरक्षित रखने के नाम पर ये कितना सही है?

1/2 I said four months ago that strongmen leaders would use the excuse of the pandemic to stifle democracy&dissent. The notification for the delayed Parliament session blandly announces there will be no Question Hour. How can this be justified in the name of keeping us safe?

— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 2, 2020

यह भी पढ़ें : 1952 के बाद पहली बार संसद के मॉनसून सत्र में नहीं होगा प्रश्नकाल

शशि थरूर ने कहा कि संसदीय लोकतंत्र में सरकार से सवाल पूछना एक ऑक्सीजन की तरह है. लेकिन ये सरकार संसद को एक नोटिस बोर्ड की तरह बनाना चाहती है और अपने बहुमत को रबर स्टांप के तौर पर इस्तेमाल कर रही है. जिस एक तरीके से अकाउंटबिलिटी तय हो रही थी, उसे भी किनारे किया जा रहा है.

वहीं, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने मॉनसून सत्र में प्रश्नकाल को शामिल नहीं किए जाने पर ट्वीट किया और लिखा कि ऐसा कैसे हो सकता है? स्पीकर से अपील है कि वो इस फैसले को दोबारा देखें. प्रश्नकाल संसद की सबसे बड़ी ताकत है.

यह भी पढ़ें : जेल के बजाय पांच सितारा होटल जैसी सुविधाएं पा रहे लालू, CBI खुद ले संज्ञान : सुशील मोदी

टीएमसी के राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने मोदी सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि हर सांसद का फर्ज है कि वो इसका विरोध करे, क्योंकि यही मंच है कि आप सरकार से सवाल पूछ सकें. अगर ऐसा हो रहा है तो क्या यही नया नॉर्मल है जो इतिहास में पहली बार हो रहा है. दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि ये एक सामान्य सत्र है, कोई विशेष सत्र नहीं है जो इस तरह के फैसले हो रहे हैं. इसका मतलब ये हुआ कि आपके पास किसी सवाल का जवाब नहीं है. दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि हम आम लोगों के लिए सवाल पूछ रहे हैं, ये लोकतंत्र के लिए खतरा है.

यह भी पढ़ें : रक्षामंत्री के बेटे MLA पंकज सिंह कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

बता दें कि इस बार कोरोना संकट की वजह से संसद के मॉनसून सत्र में प्रश्नकाल को नहीं रखा गया है. साथ ही शुन्य काल को कम समय दिया गया है. जिसकी वजह से विपक्ष सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगा रही हैं. विपक्ष चाहता है कि मॉनसून सत्र को दौरान प्रश्नकाल को रखा जाए.

Source : News Nation Bureau

PM modi congress parliament-session tmc Congress MP Shashi Tharoor शशि थरूर Rajiv Shukla संसद सत्र मॉनसून सत्र दिनेश त्रिवेदी question session
Advertisment
Advertisment