सामान्‍य वर्ग को आरक्षण संबंधी विधेयक लोकसभा में पारित, आज राज्‍यसभा में पेश होगा बिल

इसके लिए राज्‍यसभा का सत्र एक दिन के लिए बढ़ाया गया है, जिसमें सामान्‍य वर्ग के लोगों के लिए आरक्षण दिए जाने संबंधी 124वें संविधान संशोधन विधेयक पर चर्चा होगी.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
सामान्‍य वर्ग को आरक्षण संबंधी विधेयक लोकसभा में पारित, आज राज्‍यसभा में पेश होगा बिल

संसद भवन (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

Advertisment

शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन मंगलवार को लोकसभा ने सामान्‍य वर्ग के लिए आरक्षण संबंधी विधेयक को मंजूरी दे दी. अब बुधवार को राज्‍यसभा में इस विधेयक को पेश किया जाएगा. इसके लिए राज्‍यसभा का सत्र एक दिन के लिए बढ़ाया गया है, जिसमें सामान्‍य वर्ग के लोगों के लिए आरक्षण दिए जाने संबंधी 124वें संविधान संशोधन विधेयक पर चर्चा होगी. लोकसभा में विधेयक पास होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे ऐतिहासिक अवसर बताते हुए कहा, हम 'सबका साथ सबका विकास' की नीति पर चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें : सवर्ण आरक्षण बिल पास होने पर स्पीकर सुमित्रा महाजन ने क्यों कहा, मेरे बच्चों को मिल गया जवाब

मंगलवार देर रात तक चली लोकसभा में सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आरक्षण देने संबंधी संविधान संशोधन विधेयक को पारित किया गया. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की बैठक को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा की. महाजन ने अपने पारंपरिक संबोधन में कहा, सत्र के दौरान लोकसभा की 17 बैठकें हुईं और 46 घंटे काम हुआ. इस दौरान 2018-19 की अनुदान की अनुपूरक मांगों के दूसरे बैच को सदन की मंजूरी दी गई.

यह भी पढ़ें : आरक्षण के बिल पर उत्तराखंड के CM ने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया 21वीं सदी के अंबेडकर

संविधान संधोधन विधेयक के पास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों का आभार जताया और कहा, यह देश के इतिहास में ऐतिहासिक पल है. हम 'सबका साथ सबका विकास' की नीति पर पूरी तरह कटिबद्ध हैं. यह जाति, संप्रदाय से ऊपर उठकर गरीब के लिए बेहतर करने का प्रयास है. विधेयक का समर्थन करने वाले सभी सांसदों को धन्यवाद.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी ट्वीट कर इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताया. उन्होंने ट्वीट किया, 8 जनवरी 2019 का दिन भारत की लोकसभा के लिए एक ऐतिहासिक दिवस है. आज लोकसभा ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान से भारत में आए हुए प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को जैसे हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को भारत की नागरिकता प्रदान किए जाने वाला विधेयक पारित किया है.

यह भी पढ़ें : आज परवान चढ़ेगी समान्‍य वर्ग को आरक्षण दिलाने की कोशिश, जानें कितनी बार हुई थी फेल

बुधवार को यह विधेयक राज्यसभा में पेश किया जाएगा. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उम्मीद जताई कि राज्‍यसभा में भी यह बिल पास हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अब तक जिन लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलता था, अब उन्हें भी फायदा मिलेगा. ये लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी. यह बिल देश के हित में लाया गया है. केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने भी ट्वीट करते हुए आरक्षण बिल पास होने पर सभी को बधाई दी.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi loksabha rajyasabha Upper Caste Sumitra mahajan Reservation to general Catagory Quota to upper caste Quota to general catagory General Catagory 124th Constiution Amendment Bill 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment