Advertisment

रेलवे टेंडर घोटाले में ईडी के सामने आखिरकार पेश हुईं लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी रेलवे टेंडर घोटाले के चलते प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने आज (शनिवार) को पेश हुईं है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
रेलवे टेंडर घोटाले में ईडी के सामने आखिरकार पेश हुईं लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी

राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार (फाइल फोटो)

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी रेलवे टेंडर घोटाला मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुईं। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी राज्य की राजधानी पटना में स्थित ईडी के ज़ोनल दफ्तर में पहुंची हैं।

Advertisment

यहां उनसे दिल्ली से पटना गई ईडी की स्पेशल टीम पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि राबड़ी देवी से 55-60 सवाल पूछे जाएंगे। उनसे ईडी की 7 लोगों की टीम पूछताछ कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक राबड़ी देवी से पूछे गए सभी सवालों की रिकॉडिंग की जा रही है। साथ ही लिखित में भी सभी सवालों के जवाबों को कलमबद्ध किया जा रहा है। 

खबरों के मुताबिक राबड़ी देवी कई सवालों का सोच कर जबाब दे रही हैं। वहीं ईडी ने लंच के समय राबड़ी को ब्रेक भी दिया है। राबड़ी के साथ उनकी बेटी मीसा और दामाद शैलेश भी उनके साथ मौजूद है। 

इससे पहले अलग कमरे में अकेले राबड़ी से पूछताछ हो रही थी जबकि बेटी और दामाद को अलग कमरे में बैठाया गया था।

राबड़ी दोपहर करीब 11.30 बजे ईडी कार्यालय पहुंचीं थी। इस दौरान पत्रकारों ने राबड़ी से कई सवाल किए लेकिन उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। 

लालू प्रसाद ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, 'ईडी का काम है पूछताछ करना। ईडी पूछताछ करेगी लेकिन हम लोग किसी से डरने वाले नहीं हैं।' उन्होंने कहा कि यह सब साजिश के तहत किया जा रहा है। 

माना जा रहा है कि एजेंसी ने उनकी मांग को स्वीकार कर दिल्ली की जगह पटना में पूछताछ कर रही है जबकि आपराधिक मामला दिल्ली में दर्ज किया गया है। इससे पहले ईडी, राबड़ी देवी के बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस मामले में दो बार पूछताछ कर चुकी है।

लालू प्रसाद यादव यूपीए -1 के दौरान सरकार में रेल मंत्री थे। जुलाई में एजेंसी ने लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ पीएमएलए की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने लालू प्रसाद और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी कई जगहों पर छापेमारी की थी।

Advertisment

सीबीआई की एफआईआर में आरोप है कि लालू प्रसाद ने अपने रेल मंत्री के कार्यकाल के दौरान भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिज़्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के दो होटलों को पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेम चंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता की स्वामित्व वाली एक 'बेनामी' कंपनी को कथित तौर पर रिश्वत लेकर सौंप दिया था।

इस मामले में ईडी ने लालू के परिवार के खिलाफ पीएमएलए के अंतर्गत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया था।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 11: शिल्पा शिंदे ने विकास गुप्ता के लिए किया डांस, जानें क्यों?

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Railway tender scam lalu yadav scam RJD Rabri Devi enforcement director
Advertisment
Advertisment