रायबरेली के हरचंदपुर स्टेशन के पास से एक बड़े ट्रेन हादसे की खबर आ रही है. यहां हरचंदपुर स्टेशन के पास न्यू फरक्का एक्सप्रेस गलत रेलवे ट्रैक पर चली गई जिसके बाद ट्रेन की 6 बोगियां पटरी से उतर गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत समेत 35 लोगों के घायल होने की खबर है। घटना के बाद लखनऊ और वाराणसी से एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और राहत कार्य चल रहा है।
न्यू फरक्का एक्सप्रेस रेलवे दुर्घटना को लेकर रेलवे ने आपातकाल नंबर जारी किये हैं.
New Farakka Express train derailment in #Raebareli: Emergency helpline no. set up at Deen Dayal Upadhyaya Junction-BSNL-05412-254145
— ANI (@ANI) October 10, 2018
Railway-027-73677. Emergency helpline numbers set up at Patna Station -
BSNL-0612-2202290, 0612-2202291, 0612-220229, Railway Phone No.- 025-83288
लोग इन नंबरों पर भी कॉल कर जानकारी ले सकते हैं.
NR Railway DRM Lucknow- Mobile +91 97948 33000
NR Railway ADRM Lucknow- Mobile +91 97948 33001
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने घटना पर संज्ञान लेते हुए फौरन डीएम, एसपी, स्वास्थ्य अधिकारियों और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल से हरसंभव राहत और बचाव कार्य में जुटने को कहा है। उन्होंने घटना पर गहरा दुख और संवेदना जताई है.
#SpotVisuals: Rescue and relief operations are underway at the spot where 9 coaches of New Farakka Express train derailed in #Raebareli. 7 people died in the accident, 21 injured. pic.twitter.com/JwukreeWVY
— ANI UP (@ANINewsUP) October 10, 2018
सीएम योगी ने मरने वाले लोगों के लिए 2 लाख रु का मुआवजा घोषित किया है जबकि दुर्घटना में घायल लोगों के इलाज के लिए 50 हजार रु दिए जाएंगे.
New Farakka Express train derailment in #Raebareli: CM Yogi Adityanath has announced Rs 2 Lakh ex-gratia to the next of the kin of the deceased and Rs 50,000 compensation for those with serious injuries.
— ANI UP (@ANINewsUP) October 10, 2018
वहीं रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दुर्घटना में मरने वालों के लिए 5 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है, जबकि दुर्घटना में घायल लोगों के इलाज के लिए 50 हजार रु दिए जाएंगे.
New Farakka Express train derailment in #Raebareli: Railway Minister Piyush Goyal has announces Rs 5 lakh ex-gratia for the next of the kin of the deceased, Rs 1 lakh compensation for those with serious injuries and Rs 50,000 for those with minor injuries. (file pic) pic.twitter.com/206eUg67Tu
— ANI (@ANI) October 10, 2018
सूचना के मुताबिक हादसे में दो बच्चे समेत एक महिला और एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. डीजीपी ओपी सिंह ने रायबरेली ट्रेन हादसे का संज्ञान लेते हुए लखनऊ और वाराणसी से दो एनडीआरएफ की टीमों को रायबरेली के लिए रवाना कर दिया है.
ट्रेन फरक्का से चलकर रायबरेली से होते हुए नई दिल्ली जा रही थी, तभी हरचंदपुर आउटर के पास गलत ट्रैक पर जाने की वजह से यह हादसा हुआ है.
फिलहाल रेलवे के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं. मौके पर स्थानीय पुलिस और एम्बुलेंस पहुंच चुकी है. घायलों की संख्या का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है. कहा जा रहा है कि मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है.