एक तरफ सरकार राफेल डील को लेकर सीएजी रिपोर्ट संसद में पेश करने जा रही है, वहीं राहुल गांधी लगातार सरकार हमलावर रुख अपनाए हुए हैं. इसी कड़ी में राहुल गांधी ने मंगलवार को फिर एक प्रेस कांफ्रेंस की. जहां उन्होंने एक बार फिर राफेल डील मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया. आज की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कई आरोप भी लगाए.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: CJI ने अवमानना का दोषी मानते हुए नागेश्वर राव पर 1 लाख रुपये का ठोका जुर्माना
आइए जानते हैं मंगलवार को हुई राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 सबसे अहम बातें-
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने गोपनीयता तोड़ी है, जिसके लिए उन पर आपराधिक केस दर्ज होना चाहिए.
2. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर शपथ तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Rafale Deal: पीएम मोदी ने गोपनीयता कानून तोड़ा, दर्ज होना चाहिए आपराधिक केस: राहुल गांधी
3. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी एक भ्रष्ट आदमी हैं. उन्होंने अनिल अंबानी को डिफेंस सीक्रेट बताकर बिचौलिये का काम किया. उन्होंने देश की सुरक्षा के साथ समझौता किया है.
4. राहुल गांधी ने सीएम रिपोर्ट को चौकीदार जनरल रिपोर्ट करार दिया. उन्होंने सवाल कि अनिल अंबानी को डील की जानकारी 10 दिन पहले ही कैसे मिली.
5. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आप मेरे खिलाफ जितनी जांच कराना है करा लो, लेकिन देश की सुरक्षा से समझौता मत करो.
Source : News Nation Bureau