Advertisment

राफेल को लेकर मोदी सरकार का कांग्रेस का बड़ा हमला, लोकपाल लागू हुआ तो प्रधानमंत्री पहले आरोपी होंगे

कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि सरकार लोकपाल विधेयक को केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बचाने के लिए लागू नहीं कर रही है, जो शायद राफेल लड़ाकू विमान सौदे में 'सबसे पहले' आरोपी होंगे.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
राफेल को लेकर मोदी सरकार का कांग्रेस का बड़ा हमला, लोकपाल लागू हुआ तो प्रधानमंत्री पहले आरोपी होंगे

वीरप्पा मोईली (फाइल फोटो)

Advertisment

कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि सरकार लोकपाल विधेयक को केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बचाने के लिए लागू नहीं कर रही है, जो शायद राफेल लड़ाकू विमान सौदे में 'सबसे पहले' आरोपी होंगे. अंतरिम बजट 2019-20 पर चर्चा के दौरान, कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने कहा कि सरकार का रक्षा आवंटन चीन के रक्षा आवंटन का केवल पांचवा हिस्सा है. मोइली ने कहा, 'इसका 20 प्रतिशत हिस्सा राफेल के लिए जाएगा और इसने उनकी कमजोरी उजागर कर दी है. मुझे लगता है कि यह सरकार इसीलिए लोकपाल विधेयक लागू नहीं कर रही है. अब यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि अगर यह लागू किया गया तो हो सकता है प्रधानमंत्री इसके पहले आरोपी होंगे. इसलिए वह डरे हुए हैं. इसलिए मामले में कोई जेपीसी नहीं बिठाई गई.'

मोइली ने कहा, 'प्रधानमंत्री आज बच सकते हैं, लेकिन कल नहीं.'

इसे भी पढ़ें: नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में भूपेन हजारिका का परिवार नहीं लेगा भारत रत्न सम्मान

मोइली ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री सब पर प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो का इस्तेमाल कर रहे हैं. मोइली ने हालांकि कहा कि वह राफेल या किसी अन्य हथियार को खरीदने के खिलाफ नहीं हैं.

उन्होंने कहा, 'आप एचएएल जैसे सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी को दरकिनार नहीं कर सकते, जिसके पास 70 वर्षो की विशेषज्ञता है। इस सरकार का खुद का कानून मंत्रालय कहता है कि एक संप्रभु गारंटी होनी चाहिए.'

मोइली ने कहा, 'और आज हमें पता चला कि सरकार ने राफेल सौदे में भ्रष्टाचार-रोधी धाराओं को हटा दिया था.'

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi PM modi veerappa moily lokpal Rafale Deal rafale case
Advertisment
Advertisment