Advertisment

राफेल विवाद के बीच फ़्रांस पहुंची निर्मला सीतारमण, दसॉ एविएशन के CEO ने कहा- रिलायंस के साथ सिर्फ 10% की हिस्सेदारी

भारत में राफेल पर मचे सियासी घमसान के बीच रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण टीम दिवसीय दौरे पर फ़्रांस पहुंच गई है.

Advertisment
author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
राफेल विवाद के बीच फ़्रांस पहुंची निर्मला सीतारमण, दसॉ एविएशन के CEO ने कहा- रिलायंस के साथ सिर्फ 10% की हिस्सेदारी

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण (IANS)

Advertisment

भारत में राफेल पर मचे सियासी घमसान के बीच रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण टीम दिवसीय दौरे पर फ़्रांस पहुंच गई है. रक्षामंत्री ने फ़्रांसिसी समकक्ष फ्लोरेंस पार्ली से मुलाकात की. दोनों मंत्रियों के बीच फ़्रांस-भारत के बीच रक्षा सहयोग करने के तरीकों पर बातचीत की. रक्षामंत्री सीतारमण राफेल के उत्पादन की प्रगति का जायजा लेने पेरिस में राफेल के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट जाएंगी. फ्रांस की न्यूज एजेंसी मीडियापार्ट ने खबर दी कि राफेल मैन्युफैक्चरर दसॉ एविएशन को यह सौदा करने के लिए भारत में अपने ऑफसेट साझेदार के तौर पर अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस को चुनना पड़ा.

Advertisment

राफेल जेट विमान बनाने वाली कंपनी दसॉ एविएशन के कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एरिक ट्रैपियर ने कहा है कि फ्रांस से 36 लड़ाकू विमान खरीद के सौदे में नागपुर स्थित रिलायंस के साथ कंपनी के संयुक्त उपक्रम के पास ऑफसेट दायित्व की महज 10 फीसदी हिस्सेदारी होगी. उन्होंने कहा कि रक्षा खरीद प्रक्रिया के तहत भारत सरकार की जरूरतों को पूरा करने के लिए उनकी करीब एक सौ भारतीय कंपनियों के साथ बातचीत चल रही है.

ॉट्रैपियर ने एएफपी को दिए एक साक्षात्कार में कहा, 'नियमों का पूर्ण अनुपालन के साथ दसॉ एविएशन ने रिलायंस के साथ संयुक्त उपक्रम डीआरएएल बनाने का फैसला लिया और नागपुर में एक संयंत्र स्थापित किया, जिसके पास 10 फीसदी ऑफसेट दायित्व होगा. हम करीब एक सौ भारतीय कंपनियों के साथ बातचीत कर रहे हैं और इनमें से करीब 30 के साथ साझेदारी पहले ही हो चुकी है.'

उन्होंने इस बात को दोबारा स्पष्ट किया कि दसॉ एविएशन ने अपने ऑफसेट साझेदार का चयन किया है.

Advertisment

उन्होंने कहा, 'संदर्भ यह है कि हमने जो करार किया है उसे ऑपसेट करार कहते हैं. कर्मचारी और मजदूर संघों के संगठनों के संबंध में दसॉ एविएशन ऑब्लिगेशन कंट्रैक्चुअल द ऑफसे या ऑब्लिगेशन कंट्रैक्चुअल द कंपंसेशन शब्द का इस्तेमाल करता है.'

उन्होंने कहा, 'ऑफसेट करार करना भारत के कानून (रक्षा खरीद प्रक्रिया) के अनुसार आवश्यक है. ऑफसेट पर अमल करना एक दायित्व है और भारत के कानून के अनुसार, साझेदारों का चयन करना हमारे ऊपर है.'

ट्रैपियर ने कहा कि दसॉ एविएशन ने संयुक्त उपक्रम दसॉ रिलायंस एरोस्पेस लिमिटेड (डीआरएएल) के माध्यम से लंबी अवधि तक भारत में अपनी मौजूदगी बनाए रखने का फैसला लिया है. संयुक्त उपक्रम का संचालन भारत के एक मुख्य कार्यकारी अधिकारी और फ्रांस के मुख्य संचालन अधिकारी द्वारा किया जाता है. उन्होंने कहा, 'संयुक्त उपक्रम फाल्कन 2000 और राफेल के कलपुर्जे तैयार करेगा.'

Advertisment

Source : IANS

Dassault Rafale Defence Minister Nirmala Sithatraman
Advertisment
Advertisment