'AAP' नेता राघव चड्ढा ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की है जिसमें उन्होंने दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में हुए चुनाव के चुनाव परिणामों को चुनौती दी है. 'AAP' नेता राघव चढ्ढा इसी सीट से लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के रमेश विधूड़ी के खिलाफ खड़े हुए थे. जहां से बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को जीत हासिल हुई थी.
यह भी पढ़ें-आर्थिक सर्वेक्षण पर मायावती का निशाना, 'बीजेपी सिर्फ लोगों को हसीन सपने दिखाती है'
दक्षिणी दिल्ली की हाई प्रोफाइल सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 में से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने जीत दर्ज की थी. 23 मई को जारी मतगणना में इस सीट से रमेश बिधूड़ी ने 54.2 फीसदी वोट हासिल कर बीजेपी का परचम लहराया था. बिधूड़ी के खिलाफ इस सीट से आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा और कांग्रेस के विजेंदर सिंह प्रतिद्वंद्वी थे जिनमें से चड्ढा दूसरे नंबर पर रहे. चड्ढा को 27.6 फीसदी वोट मिले और कांग्रेस के विजेंदर 15.2 फीसदी वोट ही अपने खाते में जुटा सके.
यह भी पढ़ें-आकाश विजयवर्गीय को बीजेपी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया
HIGHLIGHTS
- 'AAP' नेता राघव चड्ढा ने डाली याचिका
- दक्षिणी दिल्ली सीट के चुनाव परिणाम पर याचिका
- बीजेपी के रमेश विधूड़ी हैं इस सीट से सांसद