दिल्ली आर्डिनेंस को लेकर राघव चड्ढा ने सांसदों से की अपील, कहा- यह एक धर्म युद्ध है

राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा, सारी शक्तियां चुनी हुई सरकार से छीन कर केंद्र सरकार द्वारा अपॉइंटेड उपराज्यपाल में लीन करने का प्रयास बिल के माध्यम से किया जा रहा है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Raghav chadha

Raghav chadha( Photo Credit : social media)

Advertisment

Parliament Monsoon Session. संसद के मानसून सत्र का आज यानि एक अगस्त को 9वां दिन है. लोकसभा और राज्यसभा में मणिपुर हिंसा को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है. इस बीच राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा, संसद में दिल्ली आर्डिनेंस का बिल अगर पास होता है तो यह डेमोक्रेसी को बाबूक्रेसी में बदलने वाला कदम होगा. इस मतलब होगा कि दिल्ली को अब दिल्ली की चुनी हुई सरकार नहीं चलाएगी चंद यूपीएफसी और उपराज्यपाल चलाएंगे. सारी शक्तियां चुनी हुई सरकार से छीन कर केंद्र सरकार द्वारा अपॉइंटेड उपराज्यपाल में लीन करने का प्रयास बिल के माध्यम से किया जा रहा है.

बुराई, झूठ और असत्य केंद्र सरकार के खेमे में है

उन्होंने कहा कि यह जो बिल लाया गया है वह ऑर्डिनेंस को रिप्लेस करने के लिए है. ये ऑर्डिनेंस से भी ज्यादा खतरनाक है. दिल्ली की चुनी हुई सरकार के पास शक्तियां होनी चाहिए, वह सारी आज इस एक बिल के माध्यम से केंद्र सरकार ने छीन ली. सांसद राघव चड्ढा ने कहा, हम यह बात जरूर समझ लें कि यह एक धर्म युद्ध है. धर्म हमारे साथ है सच्चाई हमारे साथ है. बुराई, झूठ और असत्य केंद्र सरकार के खेमे में है. इसलिए जीतेंगे हम और अधर्म की हार होगी. इसलिए जीतेंगे हम और अधर्म की हार होगी. उन्होंने कहा, एक महत्वपूर्ण चीज मैं आपके माध्यम से कहता हूं कि मैं भाजपा के सांसदों को भी अपील करना चाहता हूं कि आप सभी संविधान की शपथ लेकर संसद भवन के अंदर बैठे हैं.

दिल्ली के बिल पर लोकतंत्र और संविधान का साथ दो

सांसदों ने कॉन्स्टिट्यूशन ऑफ़ इंडिया को प्रोटेक्ट करने की शपथ ली है. अगर सविधान को सही मायने में बचाना चाहते हैं तो इस बार इस दिल्ली के बिल पर लोकतंत्र और संविधान का साथ दो और बिल को हराने में हमारा साथ दो. इंडिया घटक दल के जितने भी सांसद लोकसभा या राज्यसभा में है वह जरूर विरोध करेंगे इस अध्यादेश का जो लाया गया है. जो बिल लाया गया अध्यादेश  को रिप्लेस करने के लिए वह बिल तो अध्यादेश से भी ज्यादा खतरनाक है.

Source : News Nation Bureau

newsnation arvind kejriwal AAP newsnationtv Arvind Kejriwal Government Raghav Chadha Delhi Ordinance Case Delhi Ordinance 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment