फेसबुक डेटा लीक मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच चल रहे वार और पलटवार के बीच राहुल गांधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एप पर डेटा लीक करने का आरोप लगाया है।
'मन की बात' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद राहुल गांधी ने कहा, 'हाय, मेरा नाम नरेंद्र मोदी है। मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं। जब आप मेरे ऑफिशियल एप पर साइन अप करते हैं तो मैं आपका सारा डेटा अमेरिकी कंपनियों में मौजूद अपने दोस्त को दे देता हूं।'
इसके साथ ही उन्होंने पिछली बार की ही तरह डेटा लीक को लेकर मीडिया पर भी निशाना साधा।
राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'मुख्यधारा की मीडिया, आपका धन्यवाद। आप इस अहम स्टोरी को दबाकर शानदार काम कर रहे हैं।'
कांग्रेस सोशल मीडिया पर इस एप को डिलीट किए जाने की मुहिम भी चला रही है।
राहुल के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है।
बीजेपी ने कहा, 'राहुल गांधी ने यह बता दिया है कि उनका और उनकी पार्टी का तकनीकी ज्ञान जीरो है।'
बीजेपी ने कहा, 'वह बस लोगों को तकनीक के नाम पर डरा सकते हैं। जबकि इस दौरान वह कैंब्रिज एनालिटिका के ब्रह्मास्त्र का इस्तेमाल करते हुए डेटा चोरी करते रहेंगे।'
दरअसल लियट एल्डर्सन नाम के एक हैकर ने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी एप डाउनलोड करने वाले लोगों की व्यक्तिगत जानकारी किसी थर्ड पार्टी के साथ साझा की गई है।
गौरतलब है कि फेसबुल डेटा लीक मामले में कैंब्रिज एनालिटिका की भूमिका सामने आने के बाद कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं।
बीजेपी का आरोप है कि आरोपी कंपनी राहुल गांधी का सोशल मीडिया कैंपेन संभालती रही है जबकि कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने चुनावों में इस कंपनी की सेवा ली है।
वहीं कंपनी के दावे के मुताबिक उसने बीजेपी और कांग्रेस, दोनों को ही अपनी सेवाएं दी हैं।
और पढ़ें: अंबेडकर के सपने को पूरा कर रहा 'मेक इन इंडिया' : पीएम मोदी
HIGHLIGHTS
- डेटा लीक को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना
- राहुल ने कहा कि पीएम मोदी का नमो एप भारतीयों का डेटा चुरा रहा है
Source : News Nation Bureau