देश के 4 राज्यों और एक केंद्र शासित राज्य में होने वाले चुनावों के वोटों की गिनती जारी है और हर राज्य से मिले रूझानों से लगभग ये तय हो चुका है कि किस राज्य में किसकी सरकार बनने वाली है. कांग्रेस को इन चारों राज्यों में सिर्फ तमिलनाडु में डीएमके के साथ जीत की आस मिली है और बाकी तीन राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने चुनाव के परिणामों को लेकर अपने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया है. राहुल गांधी ने कहा कि मैं इस जनादेश को स्वीकार करता हूं और अपने आदर्शों और मूल्यों के लिए हम आगे भी लड़ते रहेंगे.
मतगणना के रूझानों से यही पता चल रहा है कि कांग्रेस को पांच राज्यों में करारी हार का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि सबसे चौंकाने वाली बात पार्टी को केरल में मिल रही हार है, जहां एलडीएफ या वाम लोकतांत्रिक मोर्चा लगातार दूसरी बार जीत हासिल की इतिहास रचने जा रही है. पार्टी को केरल से मिला यह झटका अहम है क्योंकि पार्टी के नेता राहुल गांधी वायनाड से सांसद हैं और उनके करीबी लेफ्टिनेंट के.सी. वेणुगोपाल भी उसी राज्य से हैं. रुझानों के मुताबिक, पुडुचेरी में भी एनडीए कांग्रेस से आगे है. कांग्रेस के लिए अब एक मात्र रास्ता तमिलनाड़ु का ही है, जहां गठबंधन वाली सरकार को जीत मिलने के आसार है, हालांकि कांग्रेस की दावेदारी यहां कम ही है.
We humbly accept the people’s mandate.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 2, 2021
Sincere gratitude to our workers & the millions of people who supported us on the ground.
We will continue to fight for our values and ideals.
Jai Hind.
एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 140 सदस्यीय केरल विधानसभा में वाम मोर्चा 80 निर्वाचन क्षेत्रों में आगे है, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूडीएफ 58 और भाजपा दो सीटों पर आगे है. एक्जिट पोल के निष्कर्षों ने न्यूनतम 75 सीटों और अधिकतम 120 सीटों के साथ पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाले वाम मोर्चे की जीत की भविष्यवाणी की है. वहीं इस बीच चुनाव आयोग ने रविवार को सभी मुख्य सचिवों को निर्देश दिया कि वे उम्मीदवारों की जीत का जश्न मना रहे लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करें.
यह आदेश तब आया, जब असम, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल और पुडुचेरी में पिछले महीने चुनाव संपन्न हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है. गिनती पूरी होने से पहले चुनाव आयोग ने रविवार को कहा कि उसने कई जगहों पर जीत का जश्न मनाने के लिए लोगों के जमा होने को लेकर कड़ा रुख अपनाया है. आयोग ने संबंधित राज्यों के मुख्य सचिवों (Chief Secretary of States ) से कहा है कि ऐसी स्थिति में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जाए तथा थाना प्रभारी को निलंबित किया जाए.
HIGHLIGHTS
- 5 राज्यों के रूझानों पर कांग्रेस में निराशा
- राहुल गांधी ने स्वीकार किया जनादेश
- अपने आदर्शों और मूल्यों के लिए लड़ते रहेंगे