Advertisment

पीएम मोदी ने चीन के दबाव में 'माउंटेन स्ट्राइक कॉर्प्स' का नहीं किया गठन: राहुल

राहुल ने एक समाचार रपट का हवाला दिया, जिसमें सेना के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सेना ने चीन को केंद्रित कर गठित किए जाने वाले माउंटेन स्ट्राइक कॉर्प्स के गठन को वित्तीय कमी की वजह से ठंडे बस्ते में डाल दिया है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
पीएम मोदी ने चीन के दबाव में 'माउंटेन स्ट्राइक कॉर्प्स' का नहीं किया गठन: राहुल

राहुल गांधी (आईएएनएस)

Advertisment

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने चीन के आगे घुटने टेकते हुए भारतीय सेना के माउंटेन कोर्प्स का गठन नहीं किया।

राहुल ने एक समाचार रपट का हवाला दिया, जिसमें सेना के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सेना ने चीन को केंद्रित कर गठित किए जाने वाले माउंटेन स्ट्राइक कॉर्प्स के गठन को वित्तीय कमी की वजह से ठंडे बस्ते में डाल दिया है।

राहुल ने ट्वीट किया कि इस वर्ष अप्रैल में मोदी का चीन में अनौपचारिक वुहान दौरा 'बिना किसी एजेंडे' का था।

राहुल ने कहा, "हमारे प्रधानमंत्री का 'बिना किसी एजेंडे' का चीनी दौरा, स्पष्ट तौर पर 'चीन का छुपा हुआ एजेंडा था' जिसका अब खुलासा हो रहा है। इतिहास में पहले कभी भी कोई प्रधानमंत्री विदेशी शक्तियों के सामने इस कदर नहीं झुका। भाजपा का राष्ट्रवाद अपने चरम पर है।"

सुरक्षा पर मंत्रिमंडलीय समिति ने 2013 में माउंटेन स्ट्राइक कॉर्प्स को स्वीकृति दी थी। इसका गठन चीन के खिलाफ स्पष्ट तौर पर सेना की क्षमता मजबूत करने के लिए किया जाना था।

और पढ़ें- अमेरिका के साथ 'टू प्लस टू' वार्ता सितंबर में: सीतारमण 

Source : IANS

Narendra Modi rahul gandhi china indian Mountain strike corps mountain strike corps
Advertisment
Advertisment
Advertisment