कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस पार्टी की हार को स्वीकार किया है। इसके अलावा राहुल गांधी ने बीजेपी पर पैसों और पावर का ग़लत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
राहुल गांधी ने विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार को स्वीकार करते हुए कहा है कि, 'हम विपक्ष में है। ऐसे में उतार-चढ़ाव आते हैं और हमें उत्तर प्रदेश में थोड़े कमज़ोर हुए जिसे हम स्वीकार करते हैं।' राहुल गांधी ने कहा कि, 'हमारी लड़ाई बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ है। उन्होंने मणिपुर और गोवा में जो काम किया है हम उस विचारधारा के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।'
इसके अलावा राहुल गांधी ने पार्टी के अंदर बड़े बदलाव करने की ज़रुरत की बात भी कही है।
Our fight is against BJP's ideology, what they did in Manipur & Goa is exactly the ideology we are fighting against: Rahul Gandhi pic.twitter.com/vqoR1EiF31
— ANI (@ANI_news) March 14, 2017
राहुल गांधी ने कहा कि 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 2 राज्यों में जीत हासिल की है जबकि कांग्रेस ने 3 राज्यों में बढ़त हासिल की है। जिनमें से दो राज्यों में बीजेपी पैसों और पावर का इस्तेमाल कर बहुमत को नकारने की कोशिश कर रही है।
साथ ही उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में चुनाव जीता इसकी हम उन्हें बधाई देना चाहते हैं लेकिन इसके कई कारण था जिसमें से एक ध्रुवीकरण था।'
Out of 5 states, BJP won 2, we won 3. In 2 of the states we won democracy is being undermined by them, using financial power & money: RG pic.twitter.com/bKdeiygPu0
— ANI (@ANI_news) March 14, 2017
यहां आपको बता दें कि गोवा चुनाव में कांग्रेस से कम सीटें आने के बावजूद बीजेपी ने सरकार बनाने की पेशकश की थी जिसके बाद कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिस पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कांग्रेस से ही सवाल पूछा था कि, 'आप राज्यपाल के पास क्यों नहीं गए'
सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी को फ्लोर टेस्ट के लिए 1 दिन का समय दिया है। फ्लोर टेस्ट में अगर बीजेपी अगर बहुमत साबित कर पाती है तो सरकार बनाने में सफल हो सकेगी। गौरतलब है कि गोवा चुनाव में 40 सीटों में से कांग्रेस को 17 सीटें मिली थी जबकि बीजेपी के हाथ सिर्फ 13 सीटें ही लगी थी।
वहीं, आम आदमी पार्टी एक भी सीट हासिल नहीं कर सकी थी जबकि अन्य दल 10 सीटें लेने में कामयाब रहे थे। यहीं हाल मणिपुर में भी रहा जहां 60 सीटों में से कांग्रेस के हाथ 28 और बीजेपी को 21 सीटें मिली थी जबकि एनपीएफ को 4 और अन्य दलों को 7 सीटें हासिल हुई थी।
Also Read In English: Polarisation is one of the major factors of BJP's win in UP polls, alleges Rahul Gandhi
मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau