राहुल गांधी ने ED से समय मांगा, शुक्रवार के बजाय सोमवार को पूछताछ करने को कहा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को ईडी पूछताछ में शामिल नहीं होना चाहते हैं. उनकी तरफ से अपील की गई है कि इस पूछताछ को सोमवार को कर​ लिया जाए. ईडी की तरफ से इसका कोई जवाब नहीं आया है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
rahul

ed case on rahul gandhi( Photo Credit : ani)

Advertisment

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गुरुवार ईडी ने दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है. इस दौरान राहुल गांधी ने इस पूछताछ को आगे बढ़ाने की अपील की है. उनकी तरफ से कहा गया कि  इसे सोमवार तक टाला जाए. ईडी ने अब तक इस मांग पर कोई जवाब नहीं दिया है. गौरतलब है कि अब तक नेशनल हेरॉल्ड मामले को लेकर राहुल गांधी से तीन दिन पूछताछ हो चुकी है. बुधवार को भी ईडी ने उनसे दस घंटे से ज्यादा की पूछताछ की थी. कहा गया था कि उन्हें शुक्रवार को दोबारा ईडी दफ्तर आना होगा.

उन्हें एक दिन का आराम दे दिया गया था. लेकिन कांग्रेस नेता अब शुक्रवार की जगहर सोमवार को पूछताछ में आना चाहते हैं. उनकी तरफ से ईडी को इस बारे में बताया गया है. उनकी अपील को माना जाएगा या खारिज किया जाएगा, ये कुछ समय में साफ हो जाएगा. 

उनकी तरफ से इस मामले में ईडी को कोई कारण नहीं बताया गया है. तीन दिनों की पूछताछ की बात करें तो कांग्रेस नेता से ईडी ने कई तरह के सवाल किए हैं. कोलकाता की उस Dotex कंपनी को लेकर भी कई सवाल दागे गए हैं. उस कंपनी को लेकर कहा जा रहा है कि उसने साल 2010 में यंग इंडिया को एक करोड़ रुपये का लोन दिया था. भाजपा का आरोप है कि उस लोन को यंग इंडिया ने कभी चुकाया नहीं.

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi ed case ed case on rahul gandhi ed case rahul gandhi hindi Congress workers protest
Advertisment
Advertisment
Advertisment