उन्नाव रेप केस पर राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा- क्या यही है बेटियों को न्याय देने का तरीका मिस्टर 56

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्नाव रेप केस के मुख्य गवाह की संदिग्ध मौत और बिना पोस्टमार्टम किए लाश को दफनाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
उन्नाव रेप केस पर राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा- क्या यही है बेटियों को न्याय देने का तरीका मिस्टर 56

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Advertisment

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्नाव रेप केस और हत्या के मुख्य गवाह की संदिग्ध मौत और बिना पोस्टमार्टम किए लाश को दफनाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि 'उन्नाव रेप केस के मुख्य गवाह की संदिग्ध मौत और बिना पोस्टमार्टम किए लाश को दफनाने में षडयंत्र की संभावना है। जिसमें बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर शामिल है। क्या यही आपका बेटियों को न्याय देने का तरीका है, श्रीमान 56?'

उन्नाव में एक नाबालिग लड़की के साथ हुए बलात्कार मामले में गुरुवार को एक नया खुलासा सामने आया था। रेप पीड़िता के चाचा ने पुलिस को लिखकर आरोप लगाया है कि पीड़िता के पिता की हत्या के गवाह की मौत संदिग्ध परिस्थियों में हुई थी और बिना पोस्टमॉर्टम किए ही उसे दफना दिया गया था।

बता दें कि इस बलात्कार मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर मुख्य आरोपी हैं। मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कुलदीप सेंगर, उसके भाई और अन्य आरोपियों के खिलाफ जुलाई महीने में चार्ज शीट फाइल कर चुकी है।

रेप मामले में मुख्य आरोपी बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) विधायक कुलदीप सिंह सेंगर फिलहाल सीतापुर जेल में बंद हैं। आरोप पत्र दायर करने के बाद कुलदीप सेंगर ने कहा था कि 'सीबीआई ने मुझे न्याय नहीं दिया। राजनीतिक व्यक्ति हूं, मुझे न्याय मिलना चाहिए था, लेकिन नहीं मिला।'

बीजेपी विधायक ने कहा था कि सीबीआई की रिपोर्ट को लेकर मैं अपने वकीलों से सलाह लूंगा और न्याय के लिए लड़ूंगा। मैं कोर्ट की शरण में जाऊंगा। मुझ पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं।

और पढ़ें : पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना, कहा- अब दिल्ली से 1 रुपये निकलता है तो ग़रीबों तक 100 पैसे पहुंचता है

न्यायिक हिरासत में रेप पीड़िता के पिता की हुई मौत मामले में बीजेपी विधायक के भाई अतुल सिंह सेंगर सहित 5 आरोपियों के नाम भी आरोप पत्र में दर्ज हुए थे। इन पांच आरोपियों में अतुल सिंह सेंगर के अलावा विनीत मिश्रा, बिरेन्द्र सिंह, राम शरण सिंह, शशि प्रताप सिंह हैं जो सभी उन्नाव जिले में माखी गांव के निवासी है। सीबीआई ने इनके खिलाफ हत्या और इससे संबंधित अन्य अपराधों का आरोप तय किया था।

उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र की रहने वाली 17 वर्षीय लड़की ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर आरोप लगाया था कि जून 2017 में उन्होंने उसे बंधक बनाकर कई बार रेप किया था। लड़की का आरोप था कि विधायक के साथ-साथ उसके लोगों ने भी साथ में रेप किया था।

और पढ़ें : बिहार: राजधानी पटना के मोइन उल हक स्टेडियम में बदमाशों ने दिन दहाड़े गोली मार की छात्र की हत्या

लड़की के पिता रेप मामले में कोर्ट की सुनवाई के लिए 3 अप्रैल 2018 को दिल्ली से आए थे। उसी शाम उसके घर के सामने कथित तौर पर गाली गलौज और मारपीट की गई जिसके कारण वह घायल हो गया था।

गंभीर रूप से घायल करने के बाद स्थानीय पुलिस के द्वारा पिता पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया और जेल में डाल दिया गया था। बाद में इलाज के अभाव में 8 अप्रैल को उनकी मौत हो गई थी। सीबीआई ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को इस पूरे मामले में 13 अप्रैल को हिरासत में ले लिया था।

Source : News Nation Bureau

PM modi राहुल गांधी rahul gandhi Uttar Pradesh rape case Gang rape Unnao BJP MLA Kuldeep Singh Sengar Unnao rape case कुलदीप सेंगर उन्नाव रेप केस bjp mla kuldeep sengar पी
Advertisment
Advertisment
Advertisment