Advertisment

राहुल का पीएम मोदी पर तंज, कहा- दावोस में यह भी बताते कि 1% भारतीय के पास देश का 73% धन क्यों ?

पीएम मोदी के भाषण के बाद मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत में पनप रही गरीबी और आर्थिक असमानता की बढ़ रही खाईयों का जिक्र कर उन पर निशाना साधा है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
राहुल का पीएम मोदी पर तंज, कहा- दावोस में यह भी बताते कि 1% भारतीय के पास देश का 73% धन क्यों ?

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच (WEF) की 48वीं बैठक को संबोधित कर दुनिया की प्रमुख चुनौतियों का जिक्र करते हुए भारत में हुए आर्थिक सुधार और विकास कार्यों की जानकारी दी।

आर्थिक सुधारों का जिक्र करते हुए उन्होंने दुनिया भर के निवेशकों से भारत में निवेश करने की अपील की, जिस पर कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने चुटकी ली है।

पीएम मोदी के भाषण के बाद मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत में पनप रही गरीबी और आर्थिक असमानता की बढ़ रही खाईयों का जिक्र कर उन पर निशाना साधा।

राहुल गांधी ने हाल ही में आए एक सर्वे का जिक्र करते हुए कहा, 'डियर पीएम, स्विटजरलैंड में आपका स्वागत है! कृपया दावोस को बताएं कि भारत की कुल संपत्ति का 73% सिर्फ एक फीसदी लोगों के पास क्यों है?'

वहीं कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि मौजूदा वक्त में देश में किसी प्रकार का निवेश नहीं हो रहा है, रोजगार का अकाल पड़ा हुआ है।

आनंद शर्मा ने कहा, 'देश की 73% संपत्ति 1% लोगों के पास है। अगर प्रधानमंत्री गरीबों को छोड़कर उनकी बातें करते हैं तो यह सही नहीं है। हम पीएम से निवेदन करता हैं कि वे गरीबों के मुद्दे को, बेरोजगारी और असमानता के मुद्दे को संबोधित करें।'

दरअसल दावोस में एक गैर सरकारी संस्था की तरफ से जारी किये गए इस रिपोर्ट से ये बात सामने आई है कि भारत में अमीरी और गरीबी के बीच खाई लगातार बढ़ रही है।

दावोस में इकनॉमिक समिट शुरू होने के कुछ देर पहले जारी किये गए इंटरनेशनल राइट्स ग्रुप ऑक्सफैम की इस रिपोर्ट के अनुसार गरीबों की आधी आबादी यानि करीब 67 करोड़ भारतीयों की संपत्ति में सिर्फ 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

और पढ़ें: PM ने बताया, दावोस में 'देवगौड़ा टू मोदी' के बीच कैसे बदल गया भारत

Source : News Nation Bureau

PM modi congress rahul gandhi davos economic inequality Oxfam Survey
Advertisment
Advertisment