नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं इस कानून के विरोध में कांग्रेस दिल्ली के राजघाट पर सत्याग्रह कर रही है. जिसमें कांग्रेस के कई बड़े नेता पहुंचे हैं. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी समेत कई बड़े नेता सत्याग्रह में शामिल हुए. इस दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जब कपड़े की बात आती है, तो पूरा देश आपको आपके कपड़ों के कारण जानता है. यह आप थे जिन्होंने 2 करोड़ रुपये का सूट पहने. यह देश की जनता नहीं थी.
Congress leader Rahul Gandhi at Raj Ghat in New Delhi: The enemies of the country made full efforts to destroy the economy of the country, but what our enemies could not do, is now being done by PM Narendra Modi today. pic.twitter.com/pBGuk3ViWv
— ANI (@ANI) December 23, 2019
राहुल गांधी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि देश के दुश्मनों ने देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट करने की पूरी कोशिश की, लेकिन हमारे दुश्मन जो नहीं कर सके. वह काम आज पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं.
Rahul Gandhi at Raj Ghat where the party is staging protest against #CitizenshipAmendmentAct: Narendra Modi ji, when you get students shot by bullets & when you get them lathicharged, or when you threaten the journalists, then you try to suppress the voice of the country. pic.twitter.com/NrKwkJQMSF
— ANI (@ANI) December 23, 2019
यह भी पढ़ें- झारखंड में अमित शाह ने मानी हार, कहा- जनादेश का सम्मान करते हैं, जनता का हृदय से आभार
राहुल गांधी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की हालत बेहद खराब है. सरकार इसके प्रति चिंतित नहीं हैं. सरकार जाति-धर्म की राजनीति कर रही है. रोजगार और महंगाई के मुद्दे पर सरकार चुप्पी साध रखी है. लोगों को नौकरी चाहिए, विकास चाहिए ना कि राम मंदिर, अनुच्छेद 370 और ना ही संशोधित नागरिकता कानून. इस कानून से देश को खंडित करने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए कांग्रेस राजघाट पर सत्याग्रह कर रही है.
यह भी पढ़ें- चीन ने अमेरिकी अंतरिक्ष बल को शांति के लिए बताया सबसे बड़ा खतरा
वहीं प्रियंका गांधी ने सीएए के विरोध करने के दौरान मारे गए लोगों का नाम लेते हुए कहा कि बिजनौर के 22 साल के बच्चे अनस के नाम, जो अपने परिवार के लिए कॉफी की मशीन चलाकर कमाता था, जिसकी कुछ समय पहले ही शादी हुई थी, वहां के 21 साल के सुलेमान के नाम, जो यूपीएससी के लिए पढ़ाई कर रहा था, जिसकी मां ने कल शाम मुझसे कहा कि मेरा बेटा वतन के लिए शहीद हुआ है. उन सभी बच्चों के नाम जो इस आंदोलन में शहीद हुए हैं. बिजनौर के ओमराज सैनी के नाम, जिसके 5 बच्चे अभी भी उनका घर पर इंतजार कर रहे हैं, वो अस्पताल में घायल हैं. उन सबके नाम आज हम संकल्प करें कि हम इस संविधान की रक्षा करेंगे, इस संविधान को नष्ट नहीं होने देंगे.
Source : News Nation Bureau