केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी विकास के एजेंडे को लेकर चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार विकास की बातें करते रहे हैं. हालांकि पीएम मोदी के विकास को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने कुछ उद्योगपतियों का अरबों खरबों का कर्ज माफ किया है. उन्होंने कहा है कि इस पैसे से 11 करोड़ देशवासियों को 20-20 हजार रुपए दिए जा सकते थे.
यह भी पढ़ें: किसानों के लिए आम आदमी पार्टी ने सिंघु बॉर्डर पर लगाया मुफ्त वाईफाई
कांग्रेस सांसद और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए ट्विटर पर लिखा, '2378760000000 रुपय का कर्ज इस साल मोदी सरकार ने कुछ उद्योगपतियों का माफ किया. इस राशि से कोविड के मुश्किल समय में 11 करोड़ परिवारों को 20-20 हजार रुपए दिए जा सकते थे. मोदी जी के विकास की असलियत.'
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार के खिलाफ मुखर है. इससे पहले बुझवार को राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश के किसान विश्वास नहीं करते. उन्होंने ट्वीट किया, 'हर बैंक खाते में 15 लाख रुपये और हर साल दो करोड़ नौकरियां. 50 दिन दीजिए, नहीं तो.... हम कोरोना वायरस के खिलाफ 21 दिनों में युद्ध जीतेंगे. न तो कोई हमारी सीमा में घुसा है और न किसी चौकी पर कब्जा किया है.'
यह भी पढ़ें: चीन की खुल गई पोल, दुनिया के सामने आया वुहान शहर का हैरान करने वाला सच
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि मोदी जी के ‘असत्याग्रह’ के लंबे इतिहास के कारण उन पर किसान विश्वास नहीं करते. इसके अलावा राहुल गांधी ने ट्विटर पर ऑनलाइन सर्वेक्षण के लिए एक प्रश्न भी पोस्ट किया और जवाब के लिए चार विकल्प दिए. राहुल गांधी ने कहा, 'प्रधानमंत्री कृषि कानूनों को निरस्त करने से इनकार कर रहे क्योंकि: वह किसान विरोधी हैं, उनको पूंजीपति चलाते हैं, अहंकारी हैं या फिर इनमें सभी (विकल्प) सही है.'