कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने भारत चीन की सीमा पर अरुणाचल प्रदेश के एक द्वीप को लेकर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार को घेरते हुए लिखा है, 'कट्टुपल्ली बैरियर द्वीप पर पोर्ट पर निर्माण कार्य अवैध है लेकिन मोदी सरकार इसका निर्माण सुनिश्चित कर रही है. मोदी सरकार का हमारे देश को उनके धनी पूंजीवादी मित्रों को सौंपना जारी है.'
आपको बता दें कि भारत के चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में चल रहे सीमा विवाद के बीच अरुणाचल प्रदेश में एक नया विवाद खड़ा होता हुआ दिखाई दे रहा है. सेटेलाइट से जारी तस्वीरों में देखा जा सकता है कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश में एक नया गांव बसाया है, जहां लगभग 100 घर बने हुए दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले साल 1 नवंबर, 2020 को ली गई इन तस्वीरों को लेकर जब कई एक्सपर्ट्स से बात की गई तो उन्होंने भी इस बात की पुष्टि की थी कि ये निर्माण कार्य भारत की सीमारेखा के भीतर हो रहे हैं. आपको बता दें कि ये निर्माण कार्य भारत-चीन सीमारेखा से भारत की ओर लगभग 4.5 किमी तक अंदर हो रहा है.
Source : News Nation Bureau