पीएम मोदी ने राफेल सौदे पर दोबारा खुद फ्रांस से बातचीत की : राहुल

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी ने व्यक्तिगत रूप से फ्रांस के साथ बातचीत की और इस दौरान रहे चारों रक्षामंत्रियों को इसकी कोई जानकारी नहीं थी।

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
पीएम मोदी ने राफेल सौदे पर दोबारा खुद फ्रांस से बातचीत की : राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पीएम मोदी (फाइल फोटो)

Advertisment

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। मंगलवार (24 जुलाई) को राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी ने व्यक्तिगत रूप से फ्रांस के साथ बातचीत की और इस दौरान रहे चारों रक्षामंत्रियों को इसकी कोई जानकारी नहीं थी।

राहुल ने एक के बाद एक ट्वीट में कहा, 'वर्ष 2014 से भारत में चार रक्षामंत्री रह चुके हैं। हमें अब पता चला है कि क्यों। इससे प्रधानमंत्री को फ्रांस के साथ दोबारा बातचीत खुद करने की आजादी मिल गई।'

और पढ़ें : लोकसभा में पीएम मोदी और रक्षा मंत्री के खिलाफ कांग्रेस ने लाया विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

उन्होंने कहा, 'भारत के पास चार राफेल मंत्री थे। लेकिन प्रधानमंत्री को छोड़कर उनमें से किसी को नहीं पता था कि वास्तव में फ्रांस में कुछ चल रहा है। लेकिन वे इस बारे में बोलेंगे नहीं।'

कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को फ्रांस से राफेल सौदे की कीमत सदन को नहीं बताकर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाकर मोदी और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस सौंपा है।

और पढ़ें : मॉब लिंचिंग पर चीफ जस्टिस ने कहा, हाल के दिनों में बढ़ी हैं घटनाएं, सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज की खुद से जांच करें लोग

Source : IANS

PM modi Rafael Deal congress chief rahul gandhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment