Advertisment

तमिल कल्चर को जरूरी बता बीजेपी पर निशाना साध रहे राहुल गांधी

राहुल गांधी मदुरै के अवनियापुरम में थे जहां वो पोंगल के फसल उत्सव के दौरान आयोजित होने वाले पारंपरिक खेल 'जल्लीकट्टू' देखने आए थे.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Rahul Gandhi

जल्लीकटु को देखने पहुंचे राहुल गांधी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को उन लोगों को चेतावनी दी जो तमिल संस्कृति के बारे में आलोचना करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग कहते हैं कि तमिल कल्चर खत्म हो जाएगा, वो गलत हैं. राहुल गांधी मदुरै के अवनियापुरम में थे जहां वो पोंगल के फसल उत्सव के दौरान आयोजित होने वाले पारंपरिक खेल 'जल्लीकट्टू' देखने आए थे. कार्यक्रम स्थल पर एक संक्षिप्त भाषण में राहुल गांधी ने कहा कि वह उन लोगों को एक संदेश देने आए थे जो कहते हैं कि तमिल संस्कृति खत्म हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि तमिल संस्कृति और इतिहास को देखना एक प्यारा अनुभव है. उन्होंने कार्यक्रम को व्यवस्थित तरीके से आयोजित करने के लिए जल्लीकट्टू आयोजकों की सराहना की ताकि ये खेल सुरक्षित तरीके से हो. उन्होंने कहा कि उन्हें तमिलनाडु के लोगों से बहुत प्यार और स्नेह मिला है. तमिल इतिहास और संस्कृति की रक्षा की जाएगी और वो इसके बारे में जानने आए थे.

उन्होंने लोगों को 'हैप्पी पोंगल' कह कर शुभकामनाएं दी. तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के.एस. अलागिरी और डीएमके यूथ विंग के सचिव उदयनिधि स्टालिन ने भी राहुल गांधी के साथ 'जल्लीकट्टू' कार्यक्रम देखा.

Source : News Nation Bureau

BJP congress राहुल गांधी rahul gandhi बीजेपी कांग्रेस Tamilnadu Tamil language Tamil Culture तमिल संस्कृति तमिल
Advertisment
Advertisment
Advertisment