Advertisment

मोदी सरकार ने 15-20 उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए किया नोटबंदी: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर काले धन को सफेद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि नोटबंदी के दौरान 15-20 सबसे बड़े उद्योदगपति को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
मोदी सरकार ने 15-20 उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए किया नोटबंदी: राहुल गांधी

राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष (एएनआई)

Advertisment

आरबीआई द्वारा नोटबंदी के बाद के नोट वापस आने की जानकारी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर काले धन को सफेद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि नोटबंदी के दौरान 15-20 सबसे बड़े उद्योदगपति को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया।

राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत के दौरान सवालिया लहजे में कहा, 'उन्होंने (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) ऐसा (नोटबंदी) क्यों किया? उनके 15-20 बड़े उद्योगपति मित्रों ने हजारों करोड़ का एनपीए जमा कर रखा था। इसलिए नोटबंदी के जरिए आपका (आम आदमी का) पैसा आपकी जेब से निकालकर सीधे देश के सबसे बड़े और (सरकार) हितैषी पूंजीपतियों की जेब में डाल दिया गया।'

उन्होंने कहा कि मोदी के मित्रों ने नवंबर 2016 की नोटबंदी के बाद काले धन को सफेद किया।

राहुल ने कहा, 'उदाहरण के तौर पर, गुजरात के जिस सहकारी बैंक के निदेशक (बीजेपी अध्यक्ष) अमित शाह हैं उसमें नोटबंदी के बाद 700 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ। इसे कोई जुमला नहीं कहा जा सकता है। इसे घोटाला कहा जा सकता है।'

राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी के दौरान पीएम ने घोषणा की थी कि कालाधन, टेरर फंडिंग और जाली नोट की समस्या का अंत हो जाएगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। राहुल ने कहा, 'मैं हिंदुस्तान के युवाओं, छोटे व्यवसायियों को बताना चाहता हूं कि पीएम ने नोटबंदी क्यों की। उनके सबसे बड़े 15-20 उद्योगपतियों के पास नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स थे। नरेंद्र मोदी ने देश की जनता का पैसा लेकर सीधा हिंदुस्तान के सबसे बड़े क्रोनी कैपटलिस्ट की जेब में डाला।' 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी गलती से नहीं की। उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया। हिंदुस्तान के उन उद्योगपतियों जिन्होंने उन्हें मार्केटिंग के लिए पैसा दिया, उनको फायदा पहुंचाने के लिए किया। अरुण जेटली और पीएम मोदी ने मिलकर देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया।'

राहुल ने कहा, 'यूपीए के समय एनपीए ढाई लाख करोड़ रुपये था, आज 12 लाख करोड़ एनपीए है, क्योंकि मोदी ने अपने मित्रों की रक्षा की है।' मोदी ठीक बोलते हैं कि जो 70 साल में कोई नहीं कर पाया, पीएम ने उसपर निर्णय लिया और देश की अर्थव्यवस्था की धज्जियां उड़ा दीं।' 

वहीं राफेल डील को लेकर राहुल गांधी ने कहा, 'राफेल का मामला सीधा फ़ायदा पहुंचाने का है। अनिल अंबानी ने कभी भी एयरक्राफ्ट नहीं बनाया है। उन्होंने राफेल डील से ठीक पहले कुल 45 हज़ार करोड़ रुपये का लोन लेकर एक कंपनी शुरू की है। जबकि एचएएल पिछले 70 सालों से एयरक्राफ्ट बना रहा है। पहले एक एयरक्राफ्ट जो 520 करोड़ रुपये में खरीदा जा रहा था आज वो 1600 करोड़ रुपये का कैसे हो गया?'  

राहुल ने कहा कि अनिल अंबानी हर जिले में कांग्रेस के नेताओं पर मानहानि मुकदमा कर रहे हैं, लेकिन इससे सच्चाई नहीं बदलती। राहुल गांधी ने कहा, 'अरुण जेटली लंबे-लंबे ब्लॉग लिख रहे हैं लेकिन संयुक्त संसदीय समिति के बारे में कुछ नहीं कह रहे। मुझे लगता है कि अरुण जेटली फंस गए हैं क्योंकि आदेश तो पीएम मोदी को ही देना है।'

और पढ़ें- अकेले पड़े शिवपाल यादव, मुलामय सिंह यादव के इस कदम से हुआ साफ

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'सचमुच प्रधानमंत्री मोदी ने वह किया जो पिछले 70 साल में नहीं हुआ। उन्होंने ऐसा (नोटबंदी के जरिए) करके अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया।'

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi Prime Minister Narendra Modi demonetisation demonetization Arun Jaitley Rafale Defence Deal RBI Report Notes Ban
Advertisment
Advertisment