संसद भवन के उद्घाटन पर राहुल गांधी ने बीजेपी और केंद्र पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया. राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा ''संसद लोगों की आवाज है. संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं प्रधानमंत्री'' इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से नए संसद भवन का उद्घाटन नहीं कराना और उन्हें समारोह में आमंत्रित नहीं करना देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का "अपमान" है. उन्होंने आगे कहा था कि संसद अहंकार की ईंटों से नहीं बल्कि संवैधानिक मूल्यों से बनी है. संसद के उद्घाटन समारोह का कांग्रेस ने भी बहिष्कार किया है. कांग्रेस उन 20 दलों में हैं जिसने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बॉयकॉट किया है.
राहुल गांधी ने आगे कहा ति प्रधानमंत्री मोदी का नए संसद भवन का उद्घाटन करने का निर्णय, राष्ट्रपति को पूरी तरह से दरकिनार करते हुए, न केवल उनका घोर अपमान है, बल्कि हमारे लोकतंत्र पर सीधा हमला है. यह अशोभनीय कार्य राष्ट्रपति के उच्च कार्यालय का अपमान है. बता दें कि कांग्रेस समेत देश के 20 विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार किया है. विपक्षी दलों का तर्क है कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के हाथों होना चाहिए ना कि प्रधानमंत्री द्वारा किया जाना चाहिए था.
Source : News Nation Bureau