Advertisment

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम पर राहुल का मोदी पर हमला, कहा लोगों को मूर्ख बनाना पीएम का सिद्धांत

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव के लिए मतदान समाप्त होने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की गई वृद्धि को लेकर मोदी सरकार पर सोमवार को निशाना साधा।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम पर राहुल का मोदी पर हमला, कहा लोगों को मूर्ख बनाना पीएम का सिद्धांत

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव के लिए मतदान समाप्त होने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की गई वृद्धि को लेकर मोदी सरकार पर सोमवार को निशाना साधा।

Advertisment

राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा, 'कर्नाटक में मतदान खत्म, ईंधन की कीमतें चार साल के सबसे ऊंचे स्तर पर। मोदी अर्थशास्त्र का मुख्य सिद्धांत : जितना अधिक लोगों को मूर्ख बना सकते हो, उतना बनाओ।'

पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने भी सरकार पर निशाना साधा, 'लो हम पर फिर मार। पेट्रोल और डीजल पर अधिक कर, उपभोक्ताओं पर अधिक बोझ। कर्नाटक चुनाव केवल बस एक अंतराल था।'

और पढ़ें: कर्नाटक चुनाव: नतीजा आने से पहले बोले सिद्धारमैया, दलित के लिए सीएम पद छोड़ने को तैयार

Advertisment

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने सोमवार को परिवर्तनीय मूल्य निर्धारण प्रणाली की बहाली की, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमतें 74.80 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गईं।

आईओसी ने 19 दिनों के लिए परिवर्तनीय मूल्य निर्धारण प्रणाली पर रोक लगा दी थी, ताकि ग्राहकों के बीच अनावश्यक तनाव न फैले।

दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमत सितंबर 2013 के बाद से अबतक के सबसे उच्च स्तर 74.80 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। 2013 में पेट्रोल की कीमत 76.06 रुपये प्रति लीटर थी। कीमतों में अंतिम वृद्धि 24 अप्रैल को हुई थी, उस दौरान पेट्रोल 74.63 रुपये प्रति लीटर था।

Advertisment

और पढ़े: केंद्र ने कावेरी प्रबंधन योजना का ड्राफ्ट SC को सौंपा

Source : IANS

Hike in petrol and diesel rate Hike in petrol rate
Advertisment
Advertisment