राहुल गांधी का फिर पीएम मोदी पर हमला, कहा-सैटेलाइट इमेज से साफ है कि चीन ने.....

पूर्वी लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प के बाद से कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार मोदी सरकार पर वार कर रहे हैं. एक बार फिर से उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Rahul Gandhi

राहुल गांधी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पूर्वी लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प के बाद से कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार मोदी सरकार पर वार कर रहे हैं. एक बार फिर से उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने एक निजी चैनल का वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि चीन ने पेंगॉन्ग झील के पास भारतीय जमीन पर कब्जा किया है.

राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा, 'प्रधानमंत्री ने कहा- ना कोई देश में घुसा, ना ही हमारी ज़मीन पर किसी ने कब्ज़ा किया. लेकिन सैटेलाइट फ़ोटो साफ़ दिखाती हैं कि चीन ने पैंगोंग झील के पास भारत माता की पावन धरती पर कब्ज़ा कर लिया है.'

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने'जापान टाइम्स' के एक आर्टिकल को शेयर करते हुए लिखा था, 'नरेंद्र मोदी वास्तव में 'सरेंडर मोदी' हैं.'

राहुल गांधी पर शाहनवाज हुसैन ने किया पलटवार 

राहुल गांधी के इस ट्वीट पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री मोदी के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल राहुल गांधी कर रहे हैं, वैसे अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल दुश्मन देश का नेता भी भारत के प्रधानमंत्री के लिए नहीं करता. लेकिन राहुल गांधी लगातार 'प्रधानमंत्री' और 'देश' दोनों का अपमान करते जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली में कोरोना का तांडव, 24 घंटे में 3000 केस आए सामने, 63 की मौत

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने शनिवार को यह आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री ने चीनी आक्रामकता के आगे भारतीय भू-भाग चीन को सौंप दिया है.

सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने कही थी ये बात

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने लद्दाख मामले पर शुक्रवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कहा था कि न कोई हमारे क्षेत्र में घुसा और न ही किसी ने हमारी चौकी पर कब्जा किया है. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी की सर्वदलीय बैठक में दिए गए बयान को लेकर ट्वीट किया था, ‘‘प्रधानमंत्री ने चीनी आक्रामकता के आगे भारतीय भू-भाग चीन को सौंप दिया है. अगर भूमि चीन की थी: तो हमारे सैनिक क्यों मारे गए? वे कहां मारे गए?'' लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर स्थिति के बारे में चर्चा करने के लिए शुक्रवार को हुई सर्वदलीय बैठक पर सरकार ने एक बयान में कहा, ‘शुरू में ही प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया था कि न तो वहां हमारी सीमा में कोई घुसा हुआ है, न ही हमारी कोई चौकी किसी दूसरे के कब्जे में है.’

और पढ़ें:भारत-चीन तनाव : राहुल पर बीजेपी का पलटवार, कहा 'हताश हो गए हैं राहुल'

चीनी सैनिकों की कोशिश को विफल कर दिया

प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को कहा कि सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई टिप्पणियों की ‘‘शरारतपूर्ण व्याख्या’’ करने के प्रयास किए जा रहे हैं. पीएमओ ने स्पष्ट किया कि एलएसी के संबंध में मोदी की टिप्पणियों का आशय हमारे सशस्त्र बलों की वीरता के परिणामस्वरूप उत्पन्न स्थिति से था, जिन्होंने गलवान घाटी में अतिक्रमण की चीनी सैनिकों की कोशिश को विफल कर दिया. पूर्वी लद्दाख के अनेक क्षेत्रों में भारत और चीन की सीमाओं के बीच करीब छह हफ्ते से गतिरोध की स्थिति बनी हुई है. लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून की रात चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में एक कर्नल सहित 20 भारतीय सैन्य कर्मी शहीद हो गए थे, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बहुत बढ़ गया.

Source : News Nation Bureau

PM modi rahul gandhi Galwan Clash Mai Bhi Sainik Ladakh Clash
Advertisment
Advertisment
Advertisment