इस साल मई में होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. 3 दिन के दौरे पर तमिलनाडु आए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार से प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी. रविवार को अपने तमिलनाडु दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी इरोड पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ.
ये भी पढ़ें- मतदाता दिवस के मौके पर लॉन्च किया जाएगा डिजिटल वोटर कार्ड, ऐसे होगा डाउनलोड
इरोड में अपने रोड शो के दौरान राहुल ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ''मैं यहां आपको ये नहीं बताने आया कि हमें क्या करना चाहिए और न ही मैं यहां अपने मन की बात करने आया हूं. मैं यहां आपसे बात करने आया हूं. मैं यहां आपकी समस्याएं सुनने आया हूं और उनका समाधान करने में मदद करने आया हूं.''
ये भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा फैसला, घर में रखी लिमिट से ज्यादा शराब तो लेना होगा लाइसेंस
राहुल गांधी ने आगे कहा, ''इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि देश के किसान 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने के लिए मजबूर हैं क्योंकि वे दुखी हैं. किसान ये बात अच्छी तरह से समझते हैं कि सरकार उनका हक छीन रही है.'' बता दें कि राहुल गांधी 23 से 25 जनवरी तक तमिलनाडु में ही रहेंगे और चुनावी रैलियों में हिस्सा लेंगे.
Source : News Nation Bureau