Bharat Jodo Yatra from Narwal : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुकी है, लेकिन सुरक्षा के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी गंभीर है. दरअसल, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू के नरवाल से शुरू होगी, यहां पर दो दिन पहले दोहरे बम धमाके हुए थे. बम धमाके व्यस्त बाजार में हुए. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने सुरक्षा मुद्दे को उठाते हुए कहा है कि हमें नहीं लगता कि ये धमाके भारत जोड़ो यात्रा को लेकर हुए थे. राहुल गांधी की यात्रा जारी रहेगी. ये कतई नहीं रुकने वाली.
जारी रहेगी राहुल गांधी की यात्रा
कांग्रेस पार्टी के कम्यूनिकेशन हेड जयराम रमेश ने कहा कि ये बम धमाके चिंता की बात है. चूंकि नरवाल से ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आखिरी दौर शुरू होना है, ऐसे में वहां धमाके होना गंभीर विषय है. हालांकि ये मुद्दा हमारा नहीं है, लेकिन हम सुरक्षा को लेकर चूक भी नहीं करने वाले. इस मुद्दे को सरकार देख लेगी. जयराम रमेश ने कहा कि ये धमाके राहुल गांधी की यात्रा को रोकने के लिए की गई है, ऐसा तो नहीं लगता. हालांकि इसकी सच्चाई का पता सुरक्षा एजेंसियां लगाएंगी. लेकिन ये यात्रा नहीं रुकने वाली.
ये भी पढ़ें : Wrestler-WFI Controversy: बृजभूषण शरण सिंह ने ट्वीट कर अपने समर्थकों को दिया ये संदेश
अनुच्छेद 370 हटने के बाद भी आतंकवाद
जयराम रमेश ने कहा कि प्रसासन से हमें सहयोग मिल रहा है. इसके लिए हम आभारी हैं. हमारी यात्रा 22 किमी तक चलेगी. हालांकि इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सरकार को तंज कसने के तौर पर लिया है. उन्होंने कहा कि हमें बताया गया था कि अनुच्छेद 370 के हटने के बाद शांति आ चुकी है. लेकिन यहां तो धमाके हो रहे हैं. बता दें कि दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश इन धमाकों में घायल होने वाले लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे थे. इसके बाद ही उन्होंने ये बयान दिया. दिग्विजय सिंह ने कहा कि सरकार का दावा गलत है और अनुच्छेद 370 हटने के बाद भी यहां आतंकवाद का साया है.
HIGHLIGHTS
- राहुल गांधी करेंगे नरवाल से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत
- अब आखिरी चरण में है राहुल की भारत जोड़ो यात्रा
- कांग्रेस पार्टी ने उठाया सुरक्षा का मुद्दा