Congress Bharat Nyay Yatra: राहुल गांधी भारत 'जोड़ों यात्रा' के बाद अब 'भारत न्याय यात्रा' शुरू करने जा रहे हैं. उनकी इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को सामाजिक और आर्थिक रूप से न्याज दिलाना होगा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ये यात्रा पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर से शुरू होगी. जो मुंबई तक जाएगी. बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत तमिलनाडु के कन्याकुमारी से हुई थी. ये यात्रा श्रीनगर में 30 जनवरी को पूरी हुई थी. अब राहुल गांधी 14 जनवरी 2024 से भारत न्याय यात्रा शुरू करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: घने कोहरे का कहर, आगरा एक्सप्रेसवे पर तीन बसों समेत 12 वाहनों की टक्कर, 4 की मौत, दर्जनों घायल
राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा में जहां दक्षिण से उत्तर की ओर सफर किया था तो वहीं अब वह पूरब से पश्चिम की ओर अपनी यात्रा करेंगे. उनकी ये यात्रा 6200 किमी लंबी होगी. ये यात्रा ज्यादातर बस के जरिए कवर की जाएगी. हालांकि इस दौरान राहुल गांधी कहीं-कहीं भारत जोड़ों यात्रा की तरह पैदल चलते भी नजर आएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि ये यात्रा भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा संस्कृरण है.
20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी यात्रा
बता दें कि भारत न्याय यात्रा को 14 जनवरी को कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे झंडा दिखाकर मणिपुर से रवाना करेंगे. इसी के साथ इस यात्रा की आधिकारिक तौर से शुरूआत होगी. दो महीने तक चलने वाली ये यात्रा 20 मार्च को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में जाकर समाप्त होगी. इस दौरान भारत न्याय यात्रा देश के 14 राज्यों के 85 जिलों से होकर गुजरेगी. इन राज्यों में मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीगढ़, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: January Holiday: जनवरी में शिक्षण संस्थानों के साथ यहां भी रहेगी छुट्टियों की भरमार, देखें लिस्ट
कांग्रेस की बैठक में हुआ यात्रा को लेकर फैसला
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार (27 दिसंबर) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत न्याय यात्रा के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 21 दिसंबर को हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग में इस बात की सहमति बनी कि राहुल गांधी को पूर्व से पश्चिम की ओर एक यात्रा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भी सीडब्ल्यूसी की इस इच्छा को पूरा करने के लिए राजी हो गए.
ये भी पढ़ें: Fog In Delhi: कोहरे से ढका दिल्ली एनसीआर, 100 फ्लाइट्स रद्द, 50 से ज्यादा ट्रेनें लेट
वेणुगोपाल ने कहा कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी ने इस बात का फैसला लिया है कि 14 जनवरी से 20 मार्च तक मणिपुर से लेकर मुंबई तक भारत न्याय यात्रा की जाए. इस यात्रा में राहुल गांधी देश के युवाओं, महिलाओं और हाशिए पर पड़े लोगों से मुलाकात करेंगे. ये यात्रा बस द्वारा होगी. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिला जा सके. हालांकि कि यात्रा में कुछ स्थानों पर पैदल भी चला जाएगा.
ये भी पढ़ें: Israeli Embassy Blast: इजरायली दूतावास के बाहर ब्लास्ट, पुलिस के हाथ लगी चिट्ठी, CCTV में दिखे संदिग्ध
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सितंबर 2022 में भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी. जो जनवरी 2023 में श्रीनगर में समाप्त हुई. इस यात्रा को 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू किया गया था, हुई. 4500 किलोमीटर से ज्यादा की ये यात्रा पैदल पूरी की गई थी. जिसका मकसद भारत को एकजुट और देश को मजबूत करना था. ये यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में जाकर समाप्त हुई थी. ये यात्रा 12 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों के 75 जिलों से होकर गुजरी थी. भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस के तमाम नेता नजर आए थे.
HIGHLIGHTS
- राहुल गांधी अब करेंगे भारत न्याय यात्रा
- 14 जनवरी से शुरू होगी यात्रा
- 20 मार्च को मुंबई में होगा यात्रा का समापन
Source : News Nation Bureau