रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन द्वारा सेनाएं हटाने की प्रक्रिया को लेकर सहमति बनने के बारे में संसद में बयान देने के एक दिन बाद अब इस मसले पर देश में सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को डरपोक कहा है. इसके अलावा भी राहुल ने मोदी सरकार पर कई आरोप लगाए हैं. उधर, कांग्रेस नेता के बयान पर भारतीय जनता पार्टी भी पलटवार करने में पीछे नहीं रही है. राहुल के बयान के तुरंत बाद मोदी सरकार के मंत्रियों ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को जवाब देते हुए उन्हें कुंदबुद्धि पप्पू कहा है.
यह भी पढ़ें : मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस ने चेयरमैन को भेजा नाम
भारत-चीन डिसइंगेजमेंट पर दिए गए राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'कुंदबुद्धि पप्पू जी के कमाल का कोई रास्ता नहीं है. कहीं और से सुपारी लेकर देश को बदनाम करने के षड्यंत्र और सुरक्षा बलों के मनोबल को तोड़ने की साजिशों में लगे हैं तो उसका कोई इलाज नहीं है.'
कुंदबुद्धि पप्पू जी के कमाल का कोई रास्ता नहीं है। कहीं और से सुपारी लेकर देश को बदनाम करने के षड्यंत्र और सुरक्षा बलों के मनोबल को तोड़ने की साजिशों में लगे हैं तो उसका कोई इलाज नहीं है: भारत-चीन डिसइंगेजमेंट पर दिए गए राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी pic.twitter.com/631Caq39Ln
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2021
वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी पलटवार किया है. जी किशन रेड्डी ने कहा, 'उन्हें (राहुल गांधी) अपने दादा (जवाहरलाल नेहरू) से पूछना चाहिए कि चीन को भारत का इलाका किसने दिया है, उन्हें जवाब मिलेगा. कौन देशभक्त है और कौन नहीं, जनता यह सब जानती है.'
He must ask his grandfather (Jawaharlal Nehru) about who has given India's territory to China, he will get the answer.. Who is a patriot and who is not, the public knows it all: MoS Home G Kishan Reddy on Rahul Gandhi's recent remarks on PM and India-China disengagement pic.twitter.com/0z4gLHAnNb
— ANI (@ANI) February 12, 2021
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने किया संसदीय मर्यादा का उल्लंघन, स्पीकर की अनुमति के बिना रखवाया 2 मिनट का मौन
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार ने चीन को हमारी जमीन दे दी है. संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'भारतीय क्षेत्र फिंगर 4 तक थी, फिर क्यों सैनिकों को फिंगर 3 पर लाया गया?' राहुल ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान की जमीन चीन को पकड़ाई है यह सच्चाई है. मोदी जी इसका जवाब दें. मोदी जी ने चीन के सामने सिर झुका दिया है. जो रणनीतिक क्षेत्र है जहां चीन अंदर आकर बैठा है उसके बारे में रक्षा मंत्री ने एक शब्द नहीं बोला.' राहुल गांधी ने कहा कि देपसांग, गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है.
उन्होंने कहा, 'मोदी ने भारतीय क्षेत्र को चीन को क्यों दिया? इसका जवाब उन्हें और रक्षा मंत्री को देना चाहिए. क्यों सेना को कैलाश रेंज से पीछे हटने को कहा गया? देपसांग प्लेन्स से चीन वापस क्यों नहीं गया? हमारी जमीन फिंगर-4 तक है. मोदी ने फिंगर-3 से फिंगर-4 की जमीन चीन को पकड़ा दी है.' कांग्रेस नेता ने कहा, 'प्रधानमंत्री डरपोक हैं जो चीन के खिलाफ खड़े नहीं हो सकते. वे हमारी सेना के जवानों के बलिदान पर थूक रहे हैं. वे सेना के बलिदान को धोखा दे रहे हैं. भारत में किसी को भी ऐसा करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए प्रधानमंत्री इस पर क्यों नहीं बोल रहे हैं.'
HIGHLIGHTS
- चीन के मसले पर देश में सियासत तेज
- राहुल ने PM मोदी को डरपोक बताया
- नकवी ने राहुल को कुंदबुद्धि पप्पू कहा