भारत की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने 134वें स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और इस दौरान कुछ प्रतिष्ठित नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया. पार्टी ने ट्वीट कर कहा, 'कांग्रेस के पिछले 134 सालों के इतिहास में हम न्याय, समानता, अहिंसा, एकता, स्वतंत्रता और सबसे बढ़कर संवाद के लिए खड़े हुए. आने वाले वर्षो में भी हम इन मूल्यों को बनाए रखेंगे और अपने देश की जनता के साथ खड़े रहेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ केक काटकर इस दिन को मनाया.
पार्टी ने कहा कि यह अहिंसा के मूल्यों के साथ खड़ी रहेगी. एक अन्य ट्वीट में भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की कही बात को दोहराया गया, जिसमें उन्होंने कहा था, 'हमारी अहिंसा का आकलन हमारी सफलता का आकलन होगा'
एक अन्य ट्वीट में प्रतिष्ठित कवयित्री, स्वतंत्रता सेनानी और कांग्रेस नेत्री सरोजिनी नायडू की कही बात का जिक्र किया गया जिसमें उन्होंने देश के लिए 'प्रेम और बलिदान' को आदर्श बताया था.
कांग्रेस की स्थापना वर्ष 1885 में एक ब्रिटिश प्रशासनिक अधिकारी एलन ऑक्टेवियन ह्यूम द्वारा की गई थी.
Source : IANS