राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा-अपमान करना कमजोरी की निशानी है

भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने पार्टी कार्याकर्ताओं को कड़ा संदेश दिया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
rahul gandhi

rahul gandhi( Photo Credit : social media)

Advertisment

भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर राहुल गांधी ने टिप्पणी की है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि जीवन में हार-जीत लगी रहती है. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे श्रीमती के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने और बुरा व्यवहार करने से बचें. उस मामले के लिए स्मृति ईरानी या कोई अन्य नेता. लोगों को नीचा दिखाना और उनका अपमान करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं.

इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी नेता स्मृति ईरानी के बारे में भला बुरा न बोले. कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखाकर अपना संदेश पूरी पार्टी को दिया. उन्होंने कहा, "जीवन में हार-जीत तो होती रहती है. मैं सभी से ये आग्रह करता हूं कि वे श्रीमती स्मृति ईरानी या किसी अन्य नेता  के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने और बुरा व्यवहार करने से बचें. लोगों को अपमानित करना और उनका अपमान करना कमजोरी की निशानी है, न कि मजबूती की."

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi Amethi Smriti Irani Bungalow Rahul Gandhi On Smriti Irani
Advertisment
Advertisment
Advertisment