SC/ST एक्ट में बदलाव को लेकर जहां एक तरफ पूरे देश में दलित संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इस मुद्दे को राजनीतिक रुप से भुनाने और ख़ुद को दलितों के हितैषी बताने की प्रतिस्पर्द्धा भी तेज़ हो गई है।
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें दलितों के मुद्दे को लेकर बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) पर हमला करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में दलितों के उत्थान के लिए या डा. भीम राव अंबेडकर के लिए कुछ नहीं किया। जबकि बीजेपी ने अपने 4 साल के कार्यकाल में कांग्रेस के मुक़ाबले काफी अच्छा काम किया है।
रामविलास पासवान ने बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा, 'SC/ST एक्ट को लेकर केंद्र सरकार ने तत्परता दिखाते हुए केवल दो हफ़्ते में SC में पुनर्विचार याचिका दाख़िल कर दी।'
इससे पहले राहुल गांधी ने दलित समुदाय द्वारा बुलाए गए बंद का समर्थन करते हुए कहा कि हज़ारों दलित भाई-बहन सड़क पर उतरकर मोदी सरकार से अपने अधिकारों की रक्षा की मांग कर रहे हैं, हम उन्हें सलाम करते हैं।
और पढ़ें- दलित आंदोलन: मध्यप्रदेश में बदतर हुए हालात, 4 की मौत कई घायल, कर्फ्यू लागू
बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, 'दलितों को भारतीय समाज के सबसे निचले पायदान पर रखना RSS/BJP के DNA में है। जो इस सोच को चुनौती देता है उसे वे हिंसा से दबाते हैं।'
आगे उन्होंने कहा, 'हजारों दलित भाई-बहन आज सड़कों पर उतरकर मोदी सरकार से अपने अधिकारों की रक्षा की मांग कर रहे हैं। हम उनको सलाम करते हैं।'
वहीं रामविलास पासवान ने 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर भी यह साफ कर दिया कि वो आगे भी एनडीए (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) का हिस्सा रहेंगे। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक़ नहीं कि 2019 में एक बार फिर से देश की जनता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर चुनेगी।
और पढ़ें- SC/ST आंदोलन के समर्थन में बोले राहुल, RSS-BJP के DNA में है दलितों का दमन करना
Source : News Nation Bureau