कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी 4 दिसंबर को भरेंगे नामांकन

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपने तैयारियां चल रही है। राहुल गांधी 4 दिसंबर को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी 4 दिसंबर को भरेंगे नामांकन

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Advertisment

राहुल गांधी को पार्टी की कमान संभालने की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी 4 दिसंबर को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे।

पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी अपनी उम्मीदवारी का प्रस्ताव दे सकते हैं। चुनाव के लिए अधिसूचना शुक्रवार को जारी की जाएगी और नामांकन 4 दिसंबर तक दर्ज किए जा सकते हैं

5 दिसंबर को नामांकन उम्मीदवारों की छंटनी की जाएगी, और वैध नामांकन उम्मीदवारों की सूची भी उसी दिन दोपहर 3:30 बजे जारी कर दी जाएगी।

और पढ़ें: दिल्ली HC का केजरीवाल सरकार से सवाल, 'ग्रीन सेस फंड से क्यों खरीदी जाये इलेक्ट्रिक बसें'

चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 11 दिसंबर है एक से ज्यादा उम्मीदवार होने पर 16 दिसंबर को मतदान होगा सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 4 दिसंबर की सुबह नामांकन दर्ज करवा सकते है। 

फॉर्म में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) प्रतिनिधियों के नाम रखेंगे, जो बदले में शीर्ष पद के लिए दावेदार को नामांकित करेंगे। 

और पढ़ें: गुजरात चुनाव: सोमनाथ मंदिर में गैर हिंदू रजिस्टर पर साइन कर बैठे राहुल गांधी, मचा सियासी बवाल

Source : News Nation Bureau

congress rahul gandhi Congress president nomination
Advertisment
Advertisment
Advertisment