Advertisment

Insta Post: सत्य, साहस, बलिदान: राहुल की नई पोस्ट में गांधी परिवार की ताकत पर बातें

इंस्टाग्राम पर राहुल गांधी की नई पोस्ट में गांधी परिवार की विरासत और ताकत के बारे में बातें हैं. 'मोदी सरनेम' टिप्पणी पर 2019 के मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी को लोकसभा सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
RG

राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की नई पोस्ट.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

अपनी ट्विटर बायो को 'अयोग्य सांसद' के रूप में बदलने के एक दिन बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गांधी परिवार की विरासत और ताकत को उजागर करने के लिए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम (Instagram) हैंडल का सहारा लिया. इस नई पोस्ट में उनकी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को राजीव गांधी की अंतिम यात्रा को याद करते हुए सुना जा सकता है. खासकर उस दिन जब राहुल राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की पार्थिव देह को ले जा रहे सेना के ट्रक के पीछे चलने पर जोर दे रहे थे. इस वीडियो की पृष्ठभूमि में पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार के दृश्य चल रहे हैं. राहुल गांधी ने वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सत्य साहस और बलिदान- ये हमारी विरासत (Heritage) है और यही हमारी ताकत (Strength) भी.'

शहीद के बेटे को मीर जाफर कहा जा रहा
वीडियो में राजीव गांधी के अंतिम संस्कार के दृश्यों को दिखाया गया है, जिसमें उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा गया था. राजीव गांधी की लगभग 10 मील अंतिम यात्रा में लाखों लोग शामिल हुए थे. उस दिन को याद करते हुए प्रियंका कहती हैं, 'मुझे अच्छे से याद है कि 32 साल पहले किस तरह राहुल ने मेरे पिता के पार्थिव शरीर को ले जा रहे सेना के ट्रक के पीछे चलने की जिद की थी. वह ट्रक के पीछे-पीछे धूप में चले थे. मेरे पिता का पार्थिव शरीर तिरंगे में लपेटा गया था. आपने मेरे पिता का अपमान किया है, जिन्होंने अपनी जान कुर्बान कर दी. और... अब एक शहीद के बेटे को देशद्रोही कहा जा रहा है. उसकी देशभक्ति पर सवाल उठाया जा रहा है. उन्हें 'मीर जाफ़र' कहा जाता है.'

यह भी पढ़ेंः Controversy: ममता बनर्जी भगवान की तरह हैं, गलती कर ही नहीं सकतीं...

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rahul Gandhi (@rahulgandhi)

गांधी परिवार के खून ने देश के लोकतंत्र को सींचा
वीडियो के आगे के हिस्से में रविवार को हुए सत्याग्रह विरोध की क्लिप चलती है और प्रियंका गांधी कहती हैं, 'बीजेपी ने कई बार उनके परिवार का अपमान किया, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. गांधी परिवार का अपमान करने वालों को संसद से अयोग्य घोषित नहीं किया जाता. न तो उन्हें जेल भेजा जाता है और न ही उन्हें सालों तक चुनाव लड़ने से रोका जाता है. मेरे परिवार के खून ने इस देश में लोकतंत्र को सींचा है.'

यह भी पढ़ेंः Imran Khan का फिर जाग उठा Taliban प्रेम, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मान्यता देने को कहा

प्रधानमंत्री ने गांधी परिवार का अपमान किया
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राजघाट पर कांग्रेस के संकल्प सत्याग्रह में कहा, 'संसद में प्रधानमंत्री ने पूछा कि इस परिवार ने कभी नेहरू के उपनाम का इस्तेमाल क्यों नहीं किया. आपने पूरे परिवार और कश्मीरी पंडितों की परंपरा का अपमान करते हैं.' कांग्रेस का संकल्प सत्याग्रह 2019 के मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लोकसभा सांसद के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता के विरोध में आयोजित किया गया था.

HIGHLIGHTS

  • अपने ट्विटर हैंडल बायो को 'अयोग्य सांसद' के रूप में बदल चुके हैं राहुल
  • लोकसभा से अयोग्य करार दिए गए राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पोस्ट की है शेयर
  • वीडियों में प्रियंका पीएम मोदी पर लगा रही गांधी परिवार के अपमान का आरोप
PM Narendra Modi राहुल गांधी rahul gandhi priyanka-gandhi पीएम नरेंद्र मोदी प्रियंका गांधी Instagram Rajiv Gandhi gandhi family modi surname case मोदी सरनेम केस Heritage Strength Rahul Conviction Congress Satyagrah
Advertisment
Advertisment
Advertisment