मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला और कहा कि इस जनादेश का स्पष्ट संदेश है कि देश की जनता मोदी के काम से खुश नहीं है और अगले साल लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को पराजित किया जाएगा.
गांधी ने मध्य प्रदेश में सरकार गठन के प्रयास में एसपी (SP) और बीएसपी (BSP) को साथ लेने का भी स्पष्ट संकेत दिया और कहा कि इन पार्टियों से कांग्रेस की विचारधारा मिलती है.
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मुख्यमंत्री के सवाल को ज्यादा तवज्जो नहीं देने की कोशिश करते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले को आसानी से सुलझा लिया जाएगा.
तीनों राज्यों की तस्वीर लगभग साफ होने के बाद गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ', जनता और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूँ. जहां हम हारे हैं, और जो जीते हैं उनको हम बधाई देना चाहते हैं.'
उन्होंने कहा, ' यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं, किसानों, युवाओं और छोटे दुकानदारों की भी जीत है. हमें जो विजन देना चाहिए, हम उस पर काम शुरू करेंगे.'
गांधी ने कहा, ' हमने बीजेपी को हराया है. इन राज्यों में बीजेपी के मुख्यमंत्री थे. उन्होंने जो काम किया है उसके लिये हम धन्यवाद करते हैं. अब बदलाव का समय है और ऐसे में हम उनके काम को आगे ले जाना चाहते हैं.'
उन्होंने कहा, 'यह बहुत स्पष्ट है कि देश के लोगों में यह भावना है कि मोदी ने जो वादे किये थे वो पूरे नहीं हुए. यह स्पष्ट सन्देश है कि मोदी और बीजेपी जो कर रहे हैं उससे जनता खुश नहीं है.'
गांधी ने उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को पराजित करेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए गांधी ने कहा, 'पहले जनता के दिमाग में था कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार से लड़ेंगे. अब यह बात गायब हो गई. अब जनता के दिमाग में यह बात है कि प्रधानमंत्री खुद भ्रष्ट हैं. यह वास्तविकता है कि राफेल विमान सौदे में भ्रष्टाचार हुआ है और इसकी सच्चाई सामने आएगी.'
उन्होंने कहा, 'युवाओं के भविष्य के बारे में सवाल पूछे जा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने रोजगार का जो वादा किया था, वो टूट गया है. किसानों में भी यही भावना है.' ईवीएम से जुड़े सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ' कांग्रेस जरूर जीती है. ईवीएम का सवाल सिर्फ भारत में नहीं उठ रहा है. ईवीएम में समस्या है. अगर जनता को इससे समस्या है तो यह बड़ा सवाल है जिसे हमें हल करना है. मुद्दा है कि आपके पास पूरे देश में इलेक्ट्रानिक सिस्टम है और उसमें चिप है. अगर चिप के साथ छेड़छाड़ किया जाए तो आप चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. यह सवाल अभी बकरकरार है.'
उन्होंने कहा कि तीनों राज्यों में सरकार बनने के साथ ही कांग्रेस किसान कर्ज माफी की प्रक्रिया आरंभ कर देगी.
यह पूछे जाने पर कि क्या बीजेपी की तरह कांग्रेस भी भारत को ‘बीजेपी मुक्त’ करने की बात करेगी तो गांधी ने कहा, 'हम किसी को भारत से मुक्त नहीं करना चाहते हैं. अगर किसी सोच को हम पसंद नहीं है तो हम उससे लड़ेंगे लेकिन हम किसी को देश से मिटाने की बात नहीं करते.'
और पढ़ें- हम बीजेपी के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाली पार्टियों के संपर्क में: सचिन पायलट
उल्लेखनीय है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के आए नतीजों में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने भारी बहुमत से जीत हासिल की है, जबकि राजस्थान और मध्यप्रदेश में बहुमत के करीब है. हालांकि तेलंगाना और मिजोरम में उसे क्रमश: तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के हाथों हार का सामना पड़ा है.
Source : News Nation Bureau