पश्चिम बंगाल के चुनावी रण के आखिरी दौर में कांग्रेस ने अपनी ताकत लगाई है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार पश्चिम बंगाल पहुंचे और उत्तर दिनाजपुर के गोलपोखर से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की. राहुल गांधी यहां रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी पर खूब बरसे. राहुल ने आरोप लगाया कि बीजेपी जो विचारधारा बंगाल में फैलाना चाह रही है, वह विचाराधारा वह असम और तमिलनाडु में फैला रही है. नफरत और हिंसा के अलावा बीजेपी के पास कुछ और है ही नहीं.
यह भी पढ़ें: CoronaConclave LIVE : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने CBSE परीक्षा टालने का फैसला का स्वागत किया
रैली में राहुल गांधी ने कहा, 'बीजेपी बंगाल को बांटना चाहती है, भाईचारे को खत्म करना चाहती है. बीजेपी यही काम असम और तमिलनाडु में भी कर रही है. इसका नतीजा बहुत खराब होगा. नरेंद्र मोदी, अमित शाह को कुछ नहीं होने वाला है. ये प्रधानमंत्री के घर में बैठे हैं, इनके पास बड़ी संख्या में सिक्योरिटी फोर्स है. आग लगेगी तो बंगाल में लगेगी, नरेंद्र मोदी और अमित शाह नहीं जलेगा, अमित शाह के बेटे को कुछ नहीं होने वाला, बंगाल जलेगा. यहां की माता और बहनें रोएंगी, ये होगा.'
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, 'उन्होंने (बीजेपी) अगर बंगाल को बांट दिया तो यहां आग लगेगी, इसको कोई रोक नहीं सकता है. बंगाल में ऐसी आग लगेगी कि यहां पहले किसी ने उसे नहीं देखा होगा. हम यहां चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, हम बंगाल के इतिहास और भविष्य की रक्षा कर रहे हैं, इसलिए मैं यहां आया हूं. मैं चुनाव में भाषण देने नहीं आया हूं. मैं बताने आया कि अगर बंगाल बंट गया तो सबसे बड़ा नुकसान यहां की जनता को होगा.' राहुल ने कहा कि बीजेपी ने यूपी में आग लगाई. उसके बल पर चुनाव जीते. उसके बाद आज यूपी जाकर देखिए कि कोरोना आता, अस्पताल लाशों में भरे हैं. जहां भी देखो, लोग कोरोना से मर रहे हैं. मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) को कोई समझ नहीं है. विकास की बात करो, कुछ नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें: भारत ने अमेरिकी दबाव को नकारा... समय पर मिलेगी रूस की एस-400 मिसाइल डिफेंस प्रणाली
इस दौरान राहुल ने जीएसटी और नोटबंदी को लेकर भी मोदी सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री रात को 8 बजे आते हैं और कहते हैं कि कालेधन के खिलाफ लड़ाई की बात कहकर नोटबंदी कर देते हैं. किसानों के घर पैसा खत्म हो गया. लोगों को लाइनों को लगा दिया. पीएम मोदी जी लाखों का सूट पहनते हैं, लेकिन क्या वो लाइन में खड़े थे. प्रधानमंत्री ने आपका पैसा जेबों से निकालकर बैंकों में डलवाया और फिर अपने दो तीन दोस्तों को दे दिया. फिर जीएसटी ले आए. तमाम टैक्स लगा दिए. नोटबंदी और जीएसटी से किसी का फायदा नहीं हुआ. टैक्स सिर्फ नरेंद्र मोदी के 5-10 लोगों के पास जाता है.'
मोदी के साथ ममता बनर्जी पर भी हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि लाखों लोग रोजगार के लिए बाहर जाते हैं. यहां लोगों को रोजगार न मोदी जी देते हैं और न ममता बनर्जी बनर्जी देती हैं. यहां थोड़ा भी रोजगार मिलता है तो कटमनी देनी पड़ती है. यह पहला प्रदेश है, जहां रोजगार के लिए डिपोजिट देना पड़ता है. ये ममता जी की देन है. ममता बनर्जी कहती हैं, चुनाव के समय खेल होंगे. राहुल ने कहा, 'ये खेल, पहले समझाइए की कैसा खेला. सड़क कौन बनवाएगा, यूनिवर्सिटी कौन बनवाएगा. ममता बनर्जी को जिम्मेदारी दी गई. लेकिन क्या उन्होंने वह जिम्मेदारी निभाई. ममता जी ने कोई काम नहीं किया तो मतलब क्या है.'
यह भी पढ़ें: किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा दिलाने के लिए मोदी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, 'अब पीएम मोदी किसानों के खिलाफ तीन नए कानून लाए हैं. मोदी जी देश की मंडियों को बंद कर रहे हैं. ये किसानों को उद्योगपतियों के सामने खड़ा कर रहे हैं. मोदी जी ने पहले छोटे कारोबियों को मारा, अब किसानों को मार रहे हैं. ये सोनार बांग्ला की बात करते हैं. लेकिन किया क्या है आपने. देश की अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया. ये नरेंद्र मोदी, आरएसएस की देन है. इनका काम है आपस में लोगों को लड़ा तो आप सवाल पूछना बंद कर देंगे.'
रैली में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमारे इतिहास में बीजेपी का साथ कभी गठबंधन नहीं किया. न ममता जी से कभी समझौता किया. हमारी आरएसएस और बीजेपी से विचारधारा की लड़ाई है, सिर्फ राजनीतिक लड़ाई नहीं है. उनकी विचारधारा ने हमारे सबसे बड़े लीडर गांधी जी की हत्या की है. हम मर जाएंगे, हम पीछे नहीं हटेंगे.
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की बीजेपी के साथ राजनीतिक लड़ाई है. वो इस बात को समझते हैं, इसलिए नरेंद्र मोदी जी ने कांग्रेस मुक्त भारत की बात की, लेकिन टीएमसी मुफ्त भारत की बात नहीं की है. टीएमसी उनके लिए ठीक है. उनकी लड़ाई कांग्रेस के साथ है, कांग्रेस की विचारधारा के साथ है. वो जानते हैं कि राहुल गांधी कभी पीछे हटने वाला है. राहुल गांधी उनसे नहीं डरता है, उल्टा वह राहुल गांधी से डरते हैं. ये बंगाल के भविष्य की लड़ाई है. ये राजनैतिक लड़ाई है, पर विचारधारा की लड़ाई है. बीजेपी को रोकना है, बंगाल को बचाना है, ये जनता के हाथ में है.
HIGHLIGHTS
- बंगाल के रण में गरजे राहुल गांधी
- पहली बार बंगाल में राहुल की रैली
- ममता और मोदी पर बोला बड़ा वार