लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को कई मुद्दों को लेकर विपक्ष पर पलटवार किया . पीएम मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 के बीच देश के अंदर भ्रष्टाचार का बोलबाला था. इस दौरान देश के हर कोने में आतंकी घटनाएं सुनने को मिलती थीं. विश्व में देश की छवि खराब थी. पीएम के संबोधन के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मोदी ने उनके सवालों के सही जवाब नहीं दिए. राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने कोई जटिल सवाल नहीं किए. उन्होंने तो सिर्फ ये पूछा कि अडानी आपके साथ कितनी बार विदेश यात्रा पर गए थे. वहां पर इन लोगों की कितनी बार मुलाकात हुई. राहुल गांधी ने कहा कि उनके पास बस यह साधारण सवाल थे, लेकिन पीएम मोदी ने इनका कोई जवाब नहीं दिया.
ये भी पढ़ें: PM Modi ने शायरी से लेकर रिसर्च तक कांग्रेस को दिया मुंहतोड़ जवाब, जानें भाषण की 10 बड़ी बातें
राहुल गांधी ने कहा कि वह पीएम मोदी के भाषण से पूरी तरह से सहमत नहीं हैं. उन्होंने जो कहा, उससे सच्चाई तो दिखती है. पीएम मोदी ने जांच को लेकर किसी तरह की बात नहीं की. राहुल गांधी ने बोला कि अगर अडानी और पीएम मोदी मित्र नहीं हैं तो उन्हें यह कहना चाहिए था कि मैं इंक्वायरी करवा देता हूं. मगर उन्होंने ऐसा कोई भी संकेत नहीं दिया.
पीएम मोदी खुद शेल कंपनियों की रक्षा कर रहे हैं: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि डिफेंस सेक्टर में चल रहीं शेल कंपनियों के बारे में कोई बात नहीं हुई. इन शेल कंपनियों के जरिए बेनामी पैसा घूम रहा है. इसके बारे में पीएम मोदी ने कुछ नहीं कहा. इस अर्थ है कि पीएम मोदी खुद उनकी रक्षा कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम को खुद कहना चाहिए था कि हम इस मामले में जांच बैठाएंगे, मगर उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा, इससे साफ पता चलता है कि वे खुद का बचाव कर रहे हैं. गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
इस दौरान कांग्रेस ने संसद से वॉकआउट करने का निर्णय लिया. मगर कुछ देर बाद कांग्रेस सदस्य संसद में दोबारा वापस लौट आए. पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के इतिहास में 2004-2014 का दशक सबसे अधिक घोटालों का दशक रहा है.
HIGHLIGHTS
- पीएम मोदी ने आज लोकसभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा
- राहुल ने कहा कि उनके पास बस साधारण सवाल थे
- पीएम मोदी के भाषण से पूरी तरह से सहमत नहीं: राहुल