गुजरात में बिहार/यूपी के लोगों पर हिंसा के लिए राहुल गांधी ने जीएसटी और नोटबंदी को ठहराया जिम्मेदार

गुजरात में बिहार, यूपी के लोगों पर हमले और उन्हें राज्य छोड़ने की धमकी देने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है और इस पर राजनीति तेज हो गई है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
गुजरात में बिहार/यूपी के लोगों पर हिंसा के लिए राहुल गांधी ने जीएसटी और नोटबंदी को ठहराया जिम्मेदार

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Advertisment

गुजरात में बिहार, यूपी के लोगों पर हमले और उन्हें राज्य छोड़ने की धमकी देने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है और इस पर राजनीति तेज हो गई है। देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी इसके लिए एक फेसबुक पोस्ट के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए जीएसटी, नोटबंदी और मुख्य कारण बताया है। राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट लिखकर कहा, 'पूरे गुजरात में कमजोर आर्थिक नीति, नोटबंदी और गलत तरीके से जीएसटी लागू होने कारण कई छोटी फैक्ट्रियां बंद हो रही जिसके कारण वहां बड़े पैमाने पर बेरोजगारी फैली है. इस बेरोजगारी के कारण युवाओं में सरकार के खिलाफ गुस्सा है जो प्रवासी मजदूरों पर निकल रहा है.'

इसके बाद राहुल गांधी ने लिखा, प्रवासी मजदूर देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है उनपर इस प्रकार के हमले होना देश के आर्थिक हित के लिए ठीक नहीं है। सरकार को इन सभी हमलों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेना चाहिए.'

तेजस्वी ने भी साधा था बीजेपी पर निशाना

गुजरात में रहने वाले प्रवासियों पर किए गए हमलों को लेकर आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार और गुजरात सरकार पर हमला किया था. तेजस्वी यादव ने यूपी, बिहार के लोगों के पलायन को लेकर कहा, 'गुजरात के लम्पट भाजपाई बिहार और यूपी के लोगों के साथ गुंडागर्दी कर उन्हें गुजरात से भगा रहे हैं. हैरानी होती है, गुजरात, यूपी, बिहार और केंद्र सहित सभी जगह बीजेपी की सरकार है. क्या बिहार और यूपी की सरकारे गुजरात के गुंडो के अत्याचार पर रोक नहीं लगवा सकती? मोदी-शाह से इतना भी मत डरो.'

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, 'बिहार के लोग जो देश के अन्य हिस्सों में रह रहे हैं आज उन पर सभी जगह हमले हो रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन हमलों को रोकने के लिए क्या किया है? भारतीय होने के नाते हम सब देश के किसी हिस्से में जा सकते हैं और रह सकते हैं, फिर चाहे वह गुजरात हो या फिर बिहार.'

और पढ़ें: गुजरात में बिहार/यूपी के लोगों पर हिंसा पर बोले अल्पेश ठाकोर, अगर मैंने धमकी दी होगी तो जेल जाने को तैयार

इस वजह से उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले

बता दें कि उत्तर भारतीय प्रवासियों पर हमले की घटनाएं अहमदाबाद से लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित हिम्मतनगर कस्बे के निकट एक गांव में 14 वर्षीय एक लड़की का दुष्कर्म होने के बाद शुरू हुई है. पुलिस ने इस अपराध के लिए बिहार के एक मजदूर रविंद्र साहू को गिरफ्तार किया था. साहू एक स्थानीय कारखाने में काम करता था.

और पढ़ें: गुजरात हमले पर बोले तेजस्वी, 100 से अधिक सांसद देने वाले यूपी, बिहार को पिटवा रहे हैं PM Modi

दुष्कर्म के बाद, प्रवासी मजदूरों, खासकर उत्तर भारत से आने वालों पर व्यापक हमले हुए. दुष्कर्म के लिए प्रवासी समुदाय को जिम्मेदार माना जा रहा है.गुजरात में रहने वाले प्रवासियों पर किए गए हमलों को लेकर पुलिस ने 35 प्राथमिकियां दर्ज की हैं और लगभग 450 लोगों को हिरासत में लिया है. प्रदेश के गृहमंत्री प्रदीपसिंह जडेजा ने सोमवार को यह जानकारी दी.

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi gujarat Gujarat Violence
Advertisment
Advertisment
Advertisment