Advertisment

राहुल गांधी ने कहा-गुजरात के अधिकारी ने माल्या को भगाने में मदद की

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को सीबीआई के पूर्व संयुक्त निदेशक ए.के. शर्मा पर भगोड़े विजय माल्या को देश से भगाने में मदद करने का आरोप लगाया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
राहुल गांधी ने कहा-गुजरात के अधिकारी ने माल्या को भगाने में मदद की

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Advertisment

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को सीबीआई के पूर्व संयुक्त निदेशक ए.के. शर्मा पर भगोड़े विजय माल्या को देश से भगाने में मदद करने का आरोप लगाया। शर्मा गुजरात के पूर्व आईपीएस अधिकारी भी रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि 2015 में सीबीआई में रहे शर्मा 'नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को भी भगाने की योजना के प्रभारी थे।'

कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि शर्मा सीबीआई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'चहेते' हैं। राहुल ने ट्वीट किया, 'सीबीआई के संयुक्त निदेशक ए.के.शर्मा ने माल्या के 'लुक आउट' नोटिस को कमजोर किया और माल्या को भागने की इजाजत दी। गुजरात काडर के अधिकारी शर्मा, सीबीआई में प्रधानमंत्री के चहेते हैं। यही अधिकारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को भगाने की योजना का प्रभारी था।'

इससे पहले इस सप्ताह, राहुल ने केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली पर माल्या को देश से भगाने में 'सांठ-गांठ' करने का आरोप लगाया था और उनके इस्तीफे की मांग की थी। राहुल ने पूछा था कि जेटली ने क्यों नहीं अपने व माल्या की मुलाकात के बारे में जांच एजेंसियों को बताया।

Source : IANS

rahul gandhi Gujrat government
Advertisment
Advertisment
Advertisment