कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शादी कब करेंगे? यह सवाल अक्सर ही मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस सवाल के जवाब में मंगलवार को एक जानकारी साझा की है। उन्होंने संपादकों से बातचीत के दौरान कहा कि मैंने कांग्रेस पार्टी के साथ विवाह किया है। वहीं 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल ने कहा, 'नरेंद्र मोदी 2019 में प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।' राहुल ने यह बात दो दिवसीय हैदराबाद दौरे पर कही।
कांग्रेस और अन्य गैर बीजेपी दलों के बहुमत पाने की स्थिति में प्रधानमंत्री कौन होगा के सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष कन्नी काटते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि वह इस पर कार्य कर करेंगे।
उन्होंने पूर्वानुमान लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 230 सीटें तक नहीं जीत पाएगी जिसके कारण मोदी के दोबारा से प्रधानमंत्री बनने का सवाल ही पैदा नहीं होता। बीजेपी नेतृत्व उत्तर प्रदेश और बिहार में गैर भाजपाई दलों के साथ गठबंधन नहीं करने की प्रारंभिक रूप से बात जाहिर कर चुका है।
और पढ़ें- अंडमान में 10 संदिग्ध बांग्लादेशी गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज का कर रहे थे इस्तेमाल
राहुल ने कहा कि पार्टी की राज्य इकाइयां समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ गठबंधन के लिए मुक्त हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि तेलंगाना में कांग्रेस सत्ता पर काबिज होगी।
आंध्र प्रदेश के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि पार्टी यहां अपनी स्थिति में सुधार कर रही है। 2014 में यहां कांग्रेस को खाली हाथ रहना पड़ा था।
उन्होंने देश में बढ़ती असहिष्णुता पर अपनी आवाज बुलंद की। उन्होंने कहा कि देश में अल्पसंख्यक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने किसानों की समस्याओं और बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मोदी सालाना दो करोड़ रोजगार मुहैया कराने के अपने वादे में विफल रहे हैं।
और पढ़ें- बिहार के CM नीतीश कुमार का ऐलान, UPSC पास करने पर SC/ST छात्रों को मिलेगा एक लाख रु का इनाम
उन्होंने कहा, "चीन 24 घंटे में 50 हजार लोगों को रोजगार देता है जबकि भारत में इसी अवधि के दौरान केवल 458 लोगों को रोजगार मिलता है।"
Source : News Nation Bureau