अब कोरोना की आड़ में राहुल गांधी का पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला, कहा- कर दिया आत्मसमर्पण

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने को लेकर शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महामारी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Rahul Gandhi

कोरोना पर राहुल गांधी ने बोली पीएम मोदी पर हमला.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने को लेकर शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महामारी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है और इससे लड़ नहीं रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया, 'कोविड-19 (COVID-19) देश के दूसरे हिस्सों में भी तेजी से फैल रहा है. भारत सरकार के पास इसे पराजित करने की कोई योजना नहीं है.' कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, 'प्रधानमंत्री चुप हैं. उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है और इस महामारी के खिलाफ लड़ने से इनकार कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ेंः Live: कोविड-19 पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत की स्थिति अन्य देशों की तुलना में बहुत बेहतर

एक दिन में बढ़े देश भर में सर्वाधिक मामले.
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 18,552 नए मामले सामने के बाद शनिवार को संक्रमित लोगों की कुल संख्या पांच लाख से अधिक हो गई तथा 384 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 15,685 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 18,552 नए मामलों के साथ देश में अब तक इस महामारी की जद में आने वालों की कुल संख्या 5,08,953 हो गई है. इस अवधि में 384 और लोगों की जान गई है जिससे मृतक संख्या बढ़कर 15,685 तक पहुंच गई है.

यह भी पढ़ेंः कैमरे में कैद हुआ प्रशासन का अमानवीय रवैया, कोरोना से हुई मौत के बाद शव को...

58.13 प्रतिशत मरीज हुए ठीक
सुबह आठ बजे के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में 1,97,387 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है और 2,95,880 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इसके अलावा, एक मरीज विदेश चला गया है. मरीजों के स्वस्थ होने की दर के बारे में एक अधिकारी ने कहा, 'अब तक करीब 58.13 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.' जिन लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, उनमें विदेशी भी शामिल हैं. पिछले 24 घंटे में शनिवार सुबह तक 384 लोगों की मौत हुई. इनमें से महाराष्ट्र में 175, दिल्ली में 63, तमिलनाडु में 46, उत्तर प्रदेश में 19, गुजरात में 18, हरियाणा में 13, आंध्र प्रदेश में 12, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में 10-10, तेलंगाना में सात, मध्य प्रदेश में चार, पंजाब में दो, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, बिहार, राजस्थान और उत्तराखंड में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

PM Narendra Modi rahul gandhi covid-19 corona-virus Surrender
Advertisment
Advertisment
Advertisment