कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा है कि वो उनसे घृणा नहीं कर सकते जो उनके खिलाफ नफरत फैला रहे हैं।
हाल ही में एक स्टिंग ऑपरेशन में ये खुलासा हुआ है कि कुछ मीडिया हाउस पैसे लेकर राहुल गांधी पर नकारात्मक खबरें प्रसारित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जो फर्जी खबरें फैला रहे हैं वो पैसे लेकर घृणा बेंच रहे हैं।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'मैं उनसे कभी घृणा नहीं कर सकता फर्जी खबरों और तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर जो मेरे खिलाफ घृणा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उनके लिये ये एक व्यापार है, घृणा पैसे लेकर बेची जा रही है।'
कांग्रेस अध्यक्ष रहुल गांधी ने कहा कि उनके लिये ये सम्मान की बात है कि कुछ लोगों का जीवन मेरे खिलाफ झूठ फैला कर चल रहा है।
उन्होंने कहा, 'ये मेरे लिये सौभाग्य और सम्मान की बात है कि वे अपना जीवन-यापन मेरे खिलाफ झूठ गढ़कर कर रहे हैं।'
सोमवार को कोबरापोस्ट ने दावा किया था कि कई मीडिया हाउस के सीनियर कर्मचारियों ने पैसे लेकर ध्रुवीकरण की खबरें प्रसारित करने के लिये तैयार हुए थे बज उनसे इस बारे में बात की गई थी।
और पढ़ें: नाराज स्पीकर ने चेताया,अनिश्चितकाल तक सदन को कर देंगी स्थगित
Source : News Nation Bureau