राहुल ने प्रधानमंत्री से बात की, केरल और वायनाड में बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता मांगी

प्रधानमंत्री ने आपदा से प्रभावित लोगों के लिए हर जरूरी सहायता का भरोसा दिया है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
राहुल ने प्रधानमंत्री से बात की, केरल और वायनाड में बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता मांगी

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Advertisment

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल और अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में बाढ़ की स्थिति को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और उनसे सहायता मांगी. वायनाड से सांसद गांधी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के मुताबिक, उन्होंने प्रधानमंत्री से बात की और केरल खासकर वायनाड में बाढ़ एवं भूस्खलन से प्रभावित लोगों के लिए हर संभव सहायता की मांग की. 
उनके ट्विटर हैंडल पर कहा गया है, ' प्रधानमंत्री ने आपदा से प्रभावित लोगों के लिए हर जरूरी सहायता का भरोसा दिया है.’ इससे पहले देश कई हिस्सों और केरल में आई भयावह बाढ़ पर चिंता प्रकट करते हुए राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया था कि वे बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं.

उन्होंने यह भी कहा था कि वह अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में बाढ़ की स्थिति और मदद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

rahul gandhi Kerala Flood Troll Pm Narendra Modi Wayanad Flood
Advertisment
Advertisment
Advertisment