कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनाव खत्म होते ही लूट फिर से शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता ने हिंदी में ट्वीट कर कहा, "चुनाव खत्म, लूट फिर शुरू." 6 अप्रैल से 3 मई के बीच कई दिनों तक कीमतें स्थिर रहने के बाद ईंधन की कीमतों में लगातार तीसरे दिन वृद्धि के बाद राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोला है. पेट्रोल और डीजल ने दिल्ली में 25 पैसे और 20 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई है. नए बढ़ोतरी के बाद राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल और डीजल की एक लीटर की कीमत 90.99 रुपये प्रति लीटर और 81.42 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
राहुल गांधी ने सेंट्रल विस्टा, टीकाकरण और ऑक्सीजन पर कही ये बात
आपको बता दें कि इससे पहले देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच राहुल गांधी ने टीकाकरण, ऑक्सीजन की कमी और लोगों की बिगड़ी आर्थिक स्थिति को लेकर पीएम मोदी निशाना साधा था. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर ध्यान देने की बजाय टीकाकरण, ऑक्सीजन की कमी और आर्थिक सहायता देने की मांग की.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि 13450 करोड़ रुपये सेंट्रल विस्टा के लिए. या 45 करोड़ भारतीयों का पूरी तरह से टीकाकरण. या एक करोड़ ऑक्सीजन सिलेंडर्स या दो करोड़ परिवारों को NYAY के तहत 6000 हज़ार रुपये. लेकिन प्रधानमंत्री का अहंकार लोगों की ज़िंदगियों से बड़ा है.
गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि "कई निर्दोष लोग" कोविड इंफेक्शन के करण जिंदगी की लड़ाई हार रहे हैं. उन्होंने कहा कि महामारी के सर्वनाश को रोकने का एक मात्र तरीका है लॉकडाउन, कमजोर वर्गों के लोगों को एनवाईएवाई योजना के संरक्षण दिया जाए और एक तत्काल पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाए.
उन्होंने ट्वीट किया था कि भारत सरकार को यह समझ नहीं आ रहा है. कोरोना के प्रसार को रोकने का एकमात्र तरीका एक पूर्ण लॉकडाउन है . भारत सरकार की निष्क्रियता कई निर्दोष लोगों को मार रही है. राहुल गांधी, जो केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद हैं, ने देश में कोविड 19 महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की है.
Source : News Nation Bureau