Modi Surname Case में फंसे Rahul Gandhi के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अभी सूरत कोर्ट की ओर से मिली दो साल की सजा में भले ही उन्हें जमानत मिल गई हो, लेकिन परेशानियां लगातार उनका पीछा कर रही हैं. गुजरात के बाद अब एक और राज्य में मुश्किलें राहुल गांधी का इंतजार कर रही हैं. दरअसल झारखंड राज्य में भी राहुल गांधी के खिलाफ तीन मामले चल रहे हैं. माना जा रहा है कि इन मामलों में भी राहुल के खिलाफ फैसला आ सकता है. ऐसे में कांग्रेस सांसद के लिए मुश्किलों का दौर थमने वाला नहीं है बल्कि बढ़ने वाला दिखाई दे रहा है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
मोदी सरनेम को लेकर झारखंड में भी मामला
झारखंड में वैसे तो राहुल गांधी के खिलाफ कुल तीन मामले चल रहे हैं, लेकिन इनमें से एक मामला मोदी सरनेम से भी जुड़ा हुआ है. ऐसे में माना जा रहा है कि, अभी मोदी सरनेम वाला मामला कांग्रेस सांसद की गले की फांस बन सकता है.
मोदी सरनेम को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ झारखंड कोर्ट में प्रदीप मोदी ने शिकायत दर्ज की है. ये मामला 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान का ही बताया जा रहा है. यहां रैली के दौरान ही राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर विवादित बयान दिया था.
यह भी पढ़ें - Modi Surname Case: मानहानि मामले में राहुल गांधी दोषी, 2 साल की जेल तुरंत बेल
रांची से हुई थी रैली की शुरुआत
2019 में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने झारखंड की राजधानी रांची से रैली की शुरुआत की थी. इस दौरान राहुल गांधी रैली को संबोधित भी किया था और इस दौरान उन्होंने कहा था कि 'सभी चौकीदार चोर हैं' कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने इसी भाषण को फिर आगे बढ़ाया और एक आपत्तिजनक बयान भी दे डाला था.
राहुल गांधी के इसी बयान को लेकर इसके बाद लगातार कई राज्यों में शिकायतें दर्ज की गई थीं. इनमें रांची के साथ-साथ बिहार की राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, कटिहार और देश के दक्षिण राज्य कर्नाटक में भी शिकायत दर्ज की गई थी. यानी राहुल गांधी के खिलाफ मोदी सरनेम को लेकर कई कोर्ट में मामला चल रहा है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर भी विवादित बयान
इसके अलावा राहुल गांधी पर झारखंड में जो दो मामले चल रहे हैं वो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर दिए विवादित बयान के चलते चल रहे हैं. दरअसल राहुल गांधी ने कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन के दौरान कहा था कि, कांग्रेस में कई हत्यारा राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बन सकता है ऐसा सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में हो सकता है. कांग्रेस सांसद के इस बयान को लेकर चाईबासा और रांची में मामला दर्ज किया गया था.
HIGHLIGHTS
- मोदी सरनेम मामले में नहीं कम होंगी राहुल गांधी की मुश्किल
- अब झारखंड में भी चल रहे केस में बढ़ सकती है परेशानी
- अन्य राज्यों में भी दर्ज की गई हैं राहुल के खिलाफ शिकायतें