मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस दिल्ली के रामलीला मैदान में एक रैली का आयोजन कर रही है। इस रैली को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी संबोधित करेंगे जिसका नाम दिया गया है 'जन आक्रोश रैली'।
पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और अशोक गहलोत ने कहा कि रैली में किसानों, महिलाओं, राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मुद्दों और रेल मंत्री पीयूष गोयल की अनियमितता, मध्यप्रदेश का व्यापमं घोटाला, सीबीएसई पेपर लीक और खनन से संबंधित मुद्दों को उठाया जाएगा।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद और अन्य नेता रैली को संबोधित करेंगे।
LIVE अपडेट्स:
# राहुल गांधी ने कहा कि हम सत्य के साथ खड़े हैं जबकि नरेन्द्र मोदी जी सत्ता के पीछे छुपे हुए हैं।
# कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान में कांग्रेस पार्टी जीतेगी, 2019 में कांग्रेस पार्टी जीतेगी क्योंकि कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता शेर का बच्चा है: राहुल गांधी
# हम हिन्दुस्तान में लीडरशिप देना चाहते हैं, हम युवाओं को आगे लाना चाहते हैं और यही सोच हिन्दुस्तान को आगे लेकर जा सकती है: राहुल गांधी
# राहुल गांधी ने कहा कि डोकलाम में चीन की सेना घुसी हुई है और भारत के प्रधानमंत्री चीन में बिना एजेंडा के चर्चा कर रहे हैं, डोकलाम के बारे में हमारे प्रधानमंत्री ने चीन में एक शब्द भी नहीं कहा।
The Chinese are aggressively pursuing militarisation in Doklam. Despite this, all that PM Modi does is hold a "no-agenda" meeting with the Chinese President: Congress President Rahul Gandhi at Jan Aakrosh Rally in Delhi pic.twitter.com/DedU2JUCdT
— ANI (@ANI) April 29, 2018
# आरएसएस और बीजेपी के लोग नफरत फैलाते हैं, हमने इस देश को जोड़ने का काम किया है: राहुल गांधी
# कांग्रेस पार्टी के बिना इस देश का किसान नहीं जी सकता। अगर कांग्रेस पार्टी खड़ी नहीं होती, तो हिन्दुस्तान के किसान की सभी जमीन नरेन्द्र मोदी छीनकर ले जाते: राहुल गांधी।
# कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'मोदी जी किसानों की एमएसपी नहीं बढ़ाते लेकिन भाषण में किसानों की बात करेंगे। अरुण जेटली जी कहते हैं किसानों का कर्जा माफ करना हमारी पॉलिसी नहीं है।'
# देश के हर संस्थान को नष्ट किया जा रहा है, देश में हर जगह आरएसएस के लोग डाले जा रहे हैं हर मंत्री के ओएसडी आरएसएस के लोग हैं: राहुल गांधी
# राहुल गांधी ने कहा, 'आम तौर से जनता जज के पास न्याय के लिये जाती है, 70 साल में पहली बार हिन्दुस्तान में सुप्रीम कोर्ट के जज हाथ जोड़कर न्याय के लिये जनता के पास आते हैं, मोदी जी चुप हैं।'
# बीजेपी के सीएम पर भ्रष्टाचार का आरोप, भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी की लड़ाई झूठी: राहुल गांधी
# मोदी सरकार कारोबारियों को पैसे दे रही है, नोटबंदी के बाद सरकार ने लोगों को लाइन में खड़ा कर परेशान कर दिया: राहुल गांधी।
# कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, जहां भी मैं जाता हूं लोगों से बात करता हूं और सीधा सवाल पूछता हूं 'खुश हो'? जवाब मिलता है नहीं!
# चार साल पहले मोदी सरकार ने वादा किया था कि वो सरकार में आते ही मुल्क में 2 करोड़ से ज्यादा रोज़गार के साधन उपलब्ध करायेंगे। हकीकत ये है कि देश में बेरोजगारी बढ़ रही है: डॉ मनमोहन सिंह
# ये सरकार किसान विरोधी है, किसान कर्ज के नीचे दबे जा रहे हैं, हर तरफ से कर्ज माफ करने की आवाजें उठ रही हैं: डॉ मनमोहन सिंह
# सोनिया गांधी ने कहा, 'मैं आश्वस्त हूं कि जिस नाराजगी से आज आप आवाज उठा रहे हैं, वह भारत के हरेक कोने में पहुंचेगी'।
# राजनैतिक विरोधियों को सरकारी संस्थाओं के जरिये निशाना बनाया जा रहा है: सोनिया गांधी
# इस सरकार में बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं, किसान परेशान हैं, आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार फेल हो गई है: सोनिया गांधी
# सोनिया ने कहा कि इस बड़ी रैली के देखते हुए लगता है कि अब बदलाव होने वाला है, सभी वर्ग इस सरकार से परेशान हैं।
# सोनिया गांधी ने कहा, मोदी जी ने कहा कि 'ना खाऊंगा ना खाने दूंगा', लेकिन भ्रष्टाचार बढ़ गया है। आज देश में असत्य और अन्याय का बोलबाला है। जो कोई भी अपनी आवाज उठाता है उसे मोदी सरकार के गुस्से का धक्का बर्दाश्त करना पड़ता है।
Modi ji had said 'na khaunga na khane dunga'but corruption has increased. Aaj desh mein asatya aur anyay ka bolbala hai. Whoever raises voice has to bear the brunt of Modi Govt's anger: Sonia Gandhi at #JanAakroshRally pic.twitter.com/J2iuU58gVD
— ANI (@ANI) April 29, 2018
# बड़ी मेहनत से एक बेहतर भारत को बनाया गया था लेकिन मोदी सरकार बर्बाद कर रही है: सोनिया गांधी
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, 'हम इस रैली का आयोजन वर्तमान हालात से गुजर रहे देश के प्रत्येक नागरिक की व्यथा और उसके गुस्से को आवाज देने के लिए कर रहे हैं।'
सुरजेवाला ने कहा, 'रैली का मकसद देश में समग्र परिवर्तन और जागृति लाना है। इसके जरिए किसानों के गुस्से, महंगाई, महिला सुरक्षा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाक के नीचे हो रहे भ्रष्टाचार को सामने लाया जाएगा।'
देश में किसानों की खस्ताहाली को रेखांकित करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि उन्हें न तो लोन में कोई छूट मिली और न ही उचित अधिकार। उन्होंने कहा कि डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतें आम आदमी की जिंदगी को प्रभावित कर रही हैं।
उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार ने पिछले चार सालों में तेल पर उत्पाद शुल्क और सीमा शुल्क से 10 लाख करोड़ रुपये इकठ्ठे किए। कहां है वह पैसा?' उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा और दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं पर भी लोगों में गुस्सा है।
सुरजेवाला ने कहा, 'जिस तरीके से कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल को हित संघर्ष व अनियमितता के एक मामले में संलिप्त पाया गया और जिस तरह से मोदी मॉडल के तहत 10 रुपये का एक शेयर 5,700 रुपये में बेचा गया.. और मंत्री व उनके परिवार ने इसे हर किसी से छिपा कर रखा..इन सब को लेकर देश में गुस्सा है।'
उन्होंने केंद्र सरकार पर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार ने भारतीय क्षेत्र में चीनी सैनिकों की घुसपैठ पर क्यों कोई कदम नहीं उठाया।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau