कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) नेशनल हेराल्ड के मामले ( National Herald case ) पर 13 जून को प्रवर्तन निदेशालय यानी ED के सामने पेश होंगे. वहीं, कांग्रेस ने 13 तारीख को शक्ति प्रदर्शन की रणनीति बनाई है. जानकारी के अनुसार कांग्रेस इस दिन ईडी दफ्तर के बाहर सत्याग्रह करेगी. कांग्रेस नेता और कार्यक्रमता पार्टी हेड क्वार्टर से ED दफ्तर तक मार्च करेंगे. इस मार्च में कांग्रेस के सभी राज्ससभा, लोकसभा के सांसद, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, प्रदेश अध्यक्ष और CWC के सदस्य शामिल होंगे।
मनी लॉन्ड्रिंग केस ( National Herald Case)
बहुचर्चित नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस ( National Herald Case) में प्रवर्तन निदेशालय ( Enforcement Directorate) ने शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ( Congres MP Rahul Gandhi) को दूसरा समन भेजा था. ईडी ने उन्हें 13 जून तक पेश होने के लिए कहा है. इससे पहले उन्हें दो जून को तलब किया था. विदेश में होने की वजह से वह पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश नहीं हो पाए थे और इसके लिए समय मांगा था. ईडी ने इसी मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi) को भी नोटिस जारी किया हुआ है. ईडी ने उन्हें आठ जून को पूछताछ के लिए तलब किया है.
Source : News Nation Bureau