देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस अगर आज इस गति को प्राप्त हुई है, तो उसके लिए उसकी नीतियां और नेता ही अधिक जिम्मेदार हैं. वह बीते लंबे समय से आम जनता का मूड भांपने में असफल रही. यही वजह है कि न सिर्फ कांग्रेस चुनावों में हार हासिल कर रही है, बल्कि आमजन के मानस से भी उतर रही है. ताजा उदाहरण धारा 370 पर राहुल गांधी की ट्वीट का लें. इस ट्वीट को करने के बाद राहुल गांधी जमकर ट्रोल हो रहे हैं. उन्हें इस ट्वीट के लिए तमाम तरह की अपमानजनक प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने को संविधान विरोधी कहा, राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी सवाल उठाया
रॉबर्ट वाड्रा तक को घसीटा गया
मंगलवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल को संविधान विरोधी तो बताया ही. साथ ही सरकार की कार्यशैली को कठघरे में खड़ा कर उसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा तक करार दिया था. इस ट्वीट के सामने आते ही सोशल मीडिया खासकर टि्वटर हैंडल पर राहुल गांधी की मजम्मत शुरू हो गई. लोगों ने उन्हें गद्दार समेत पाकिस्तान एजेंट तक करार दे डाला. कुछ ने तो इस मामले में भी उनके बहनोई रॉबर्ट वाड्रा तक को घसीट लिया.
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान को अमित शाह की खरी-खरी, बोले - PoK के लिए जान दे देंगे
लोगों ने फिर 'पप्पू' करार दिया
प्रियंका मिश्रा नाम के टि्वटर हैंडल से कहा गया, ये संविधान ये लोकतंत्र की हत्या की दुहाई देने वाले गद्दारों तुम्हारा संविधान उस दिन कहाँ था जब कश्मीरी हिंदुओ के साथ बलात्कार करके जबरन वहाँ से हिंदुओ को मार काट के भगाया गया था क्या उस दिन तुम्हारा लोकतंत्र मजबूत हुआ था गद्दारों ? राज तिवारी ने कहा जो गलती तेरे नाना ने किया शक्ति का गलत प्रयोग वो था जो अब हुआ वो सही हुआ... वैसे इसके विरोध मे खड़े होकर तुम लोग अपनी पार्टी कि बची खुची साख को भी श्रद्धांजलि दें दिए..और हां पप्पू... हुआ सो हुआ जो करना है कर लेना.
HIGHLIGHTS
- धारा 370 को संविधान विरोधी बताकर ट्रोल हो गए राहुल गांधी.
- कई मजेदार तो कई अपमानजनक ट्वीट्स हुईं राहुल गांधी पर.
- लोगों ने कहा 2024 में कांग्रेस के खात्मे के लिए राहुल गांधी ने कमर कसी.