मोदी सरकार के बिल पर किसानों का जवाब, राहुल गांधी ने किया शेयर

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार के बिल पर किसानों का जवाब लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
rahul

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देशभर में कृषि बिल (Farm Bill) को लेकर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. भाकियू समेत विभिन्न किसान संगठनों के देशभर में प्रस्‍तावित चक्का जाम में 31 संगठन शामिल हुए. कांग्रेस, आरजेडी, सपा, अकाली दल, टीएमसी समेत कई पार्टियों ने इस विरोध प्रदर्शन को सपोर्ट किया है. इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार के बिल पर किसानों का जवाब लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

यह भी पढ़ेंः Bihar Election: तेजस्वी बोले- अगर वो जंगलराज था तो ये राक्षसराज है, क्योंकि...

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि किसानों से बातचीत करके एक बात साफ हो गई कि उन्हें मोदी सरकार पर रत्ती भर भी भरोसा नहीं है. किसान भाइयों की बुलंद आवाज के साथ हम सब की आवाज़ भी जुड़ी है और आज पूरा देश मिलकर इन कृषि क़ानूनों का विरोध करता है.

कृषि विधेयक के खिलाफ पंजाब और हरियाणा के किसान सड़कों पर उतरे

पंजाब और हरियाणा के किसान शुक्रवार को विवादित कृषि विधेयकों को हाल में संसद से पारित करने के खिलाफ सड़कों पर उतरे. विधेयकों को वापस लेने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के उद्देश्य से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग सहित सड़कों को बाधित कर दिया.

यह भी पढ़ेंः Bihar Election: पोलिंग बूथ पर कोरोना मरीजों के लिए रहेगी ये व्यवस्था, ऐसे करेंगे वोटिंग

बता दें कि इन विधेयकों को अभी राष्ट्रपति की मंजूरी मिलनी बाकी है. प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़कों को बाधित किए जाने से दोनों राज्यों के आम यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. पंजाब के किसानों ने विधेयकों के खिलाफ बुलाई गई ‘बंद’ के तहत प्रदर्शन किया. ‘पंजाब बंद’ के आह्वान का सरकारी कर्मचारी संघों, गायकों, आढ़तियों, मजदूरों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का समर्थन मिला. किसानों के समर्थन में दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, सब्जी मंडी और अन्य स्थान बंद रहे.

दुकानदारों ने किसानों के समर्थन में दुकानें बंद रखने की अपील की थी. किसानों ने विधेयकों के खिलाफ बृहस्पतिवार को तीन दिवसीय ‘रेल रोको’ प्रदर्शन शुरू किया और पटरियों पर धरना दिया. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार विधेयकों के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह किसानों के साथ है और धारा 144 के उल्लंघन के लिए प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाएगी.

Source : News Nation Bureau

congress rahul gandhi Modi Government Farm Bill Agricultural bill
Advertisment
Advertisment
Advertisment