भारत-चीन सीमा पर जारी तनाव को लेकर अब राजनीति तेज हो गई है. लगातार विपक्ष बीजेपी पर निशाना साध रही है. शुक्रवार को राहुल गांधी ने एक वीडियो ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि चीन ने हमारी एक इंच भी जमीन नहीं ली है. लेकिन सैटेलाइट इमेज से पता चलता है कि चीन भारत के अंदर आ गया है. ऐसे में पीएम मोदी को देश को सच बताना चाहिए. क्योंकि अगर वह सच नहीं बोलेंगे तो इससे चीन को ही फायदा होगा.
यह भी पढ़ें- PM देश को बताएं कि हमारे 20 सैनिक कैसे शहीद हुए : सोनिया गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि ''पूरा देश अपने 20 शहीदों को नमन कर रहा है. आज पूरा देश सेना और सरकार के साथ खड़ा है. लेकिन एक बहुत जरूरी सवाल आज उठ रहा है. कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि हिंदुस्तान की एक इंच जमीन भी किसी ने नहीं ली है. कोई हिंदुस्तान के अंदर नहीं आया. मगर सुनने को मिल रहा है कि चीन ने हमारी जमीन छीनी है. एक नहीं बल्कि तीन जगह. प्रधानमंत्री जी आपको सच बोलना ही पड़ेगा.
घबराने की कोई जरूरत नहीं है. अगर आप कहेंगे की जमीन नहीं गई है और अगर सच मुच में जमीन गई होगी तो इससे चीन का फायदा होगा. हमें मिल कर इनसे लड़ना है और इन्हें उठाकर वापस फेंकना होगा. आप बिना घबराए ये बात कहिए कि चीन ने हमारी जमीन ली है ओर हम कार्रवाई करने जा रहे हैं. पूरा देश आपके साथ खड़ा है.''
यह भी पढ़ें- दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन के चांद बाग वाले मकान में ED का छापा
सोनिया ने कहा सैनिकों की शहादत कैसे हुई इसका जवाब मिले
कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल किया, ‘‘आज जब हम शहीदों को नमन कर रहे हैं तो देश जानना चाहता है कि अगर चीन ने लद्दाख में हमारी सरमजमीं पर कब्जा नहीं किया तो फिर हमारे 20 सैनिकों की शहादत क्यों और कैसे हुई?’’ उन्होंने यह भी पूछा, ‘‘चीन के सैनिकों द्वारा लद्दाख इलाके में कब्जा की गई हमारी सरजमीं को मोदी सरकार कैसे और कब वापस लेगी?
Source : News Nation Bureau